- 28 दुकानदारों में से अभी दो दुकानदारों ने ही पूर्ण राशि जमा की-आवंटन सभी को नहीं मिलेगा
उज्जैन। दूध तलाई के सुदामा मार्केट का लोकार्पण कल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कर रहे हैं लेकिन सभी दुकानदारों को कल दुकानें नहीं मिलेगी, क्योंकि उन्हें अभी तक आवंटन पत्र नहीं मिला है। अभी अधिकांश दुकानदारों पर नगर निगम का पैसा बाकी है। 10 करोड़ रुपए की लागत से दूध तलाई में सुदामा अनाज मार्केट का काम पिछले 3 वर्षों से अधिक समय से चल रहा है। कभी ठेकेदार को भुगतान नहीं हुआ तो कभी पूर्व निगम आयुक्त ने प्रक्रिया को उलझा दिया और व्यापारियों को दुकान आवंटित नहीं की, ऐसे में अब जाकर यह मार्केट तैयार हो पाया है। मुख्यमंत्री शिवरात्रि पर उज्जैन आ रहे हैं, मौका देखकर नगर निगम ने भी सुदामा अनाज मार्केट के लोकार्पण का कार्यक्रम रखवा लिया। जब इस संबंध में जानकारी दी गई तो बताया गया कि कुल 28 दुकानदारों में से 26 दुकानदारों ने अभी तक पूरा पैसा जमा नहीं किया है।
नगर निगम के इन पर 44 लाख रुपए बकाया है। जब तक यह पूरा पैसा जमा नहीं करते हैं तब तक आवंटन नहीं दिया जाएगा। कल मुख्यमंत्री जब लोकार्पण करेंगे तो मात्र 2 दुकानदारों को ही दुकान मिलेगी, बाकी को 4 लाख रुपये भरने पर दुकान मिलेगी। उल्लेखनीय है कि दूध तलाई में 50 साल से भी अधिक समय से अनाज की दुकानें व्यापारी द्वारा लगाई जा रही थी, यहाँ नगर निगम ने इन दुकानों को हटाकर पक्का मार्केट बनाने के लिए जमीन ली थी और इसे विकसित किया। जब इन दुकानदारों को हटाया गया था तब कहा गया था कि आप को प्राथमिकता दी जाएगी और उचित भाव में दुकान दी जाएगी लेकिन अधिकारी बदलते गए और अपने नियम से काम चला। इसके चलते व्यापारियों को यहाँ दुकानें महंगी मिल रही है। बहुमंजिला सुदामा अनाज मार्केट में ऊपर कार्यालय एवं आवास के लिए फ्लैट भी बनाए गए हैं। इनकी नीलामी आगामी दिनों में होगी। कल सिर्फ लोकार्पण कराया जा रहा है।