• img-fluid

    मुख्यमंत्री उज्जैन में तो विजयवर्गीय इंदौर में करेंगे ध्वजारोहण

  • January 18, 2024

    • जनवरी के लिए शासन ने अधिकांश मंत्रियों को ही उनके जिलों की सौंपी जिम्मेदारी, राज्यपाल भोपाल में तो अन्य जिलों में कलेक्टर लेंगे परेड की सलामी

    इंदौर। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर होने वाली तैयारी शासन स्तर पर भी करवाई जा रही है, जिसमें जिला मुख्यालयों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। राज्यपाल भोपाल के मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेंगे, तो मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने गृह नगर उज्जैन में, वहीं इंदौर की जिम्मेदारी कैलाश विजयवर्गीय को सौंपी गई है। इसी तरह विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह तोमर मुरैना में ध्वजारोहण करेंगे। सभी जगह मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन होगा। कई जिलों में यह कार्य कलेक्टरों द्वारा किया जाएगा। ध्वजारोहण के संबंध में कल सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किए और साथ में सूची भी कि किन जिलों में कौन मंत्री या कलेक्टर ध्वजारोण करेंगे।

    अभी मंत्रियों के बीच जिलों के प्रभार भी सौंपे जाना है। यानी कौन-से जिले का प्रभारी मंत्री कौन होगा यह तय करना है। मगर उसके पहले अभी ध्वजारोहण के लिए जो मंत्री जिस जिले के हैं वहीं की जिम्मेदारी दी गई है। 26 जनवरी को धूमधाम से गणतंत्र दिवस प्रदेशभर में मनाया जाएगा, जिसकी तैयारी भी शुरू हो गई है। सभी सरकारी कार्यालयों और ऐतिहासिक इमारतों और महापुरुषों की प्रतिमाओं पर रोशनी की जाएगी। उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा मंदसौर में, तो राजेन्द्र शुक्ल रीवा में ध्वजारोहण करेंगे। इसी तरह खंडवा की जिम्मेदारी विजय शाह को सौंपी गई है। वहीं इंदौर में कैलाश विजयवर्गीय ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा बनाई गई झांकियां निकलेगी और स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।


    वहीं अच्छा कार्य करने वाले कर्मचारियों और संस्थाओं को पुरस्कृत भी करेंगे। नरसिंहपुर जिले की जिम्मेदारी प्रहलादसिंह पटेल को, तो जबलपुर में राकेश सिंह, सिहोर में करणसिंह वर्मा, नर्मदापुरम में उदयप्रतापसिंह, मंडला में श्रीमती सम्पतिया उईके, देवास में तुलसीराम सिलावट को, श्योपुर में ऐदलसिंह कंसाना, झाबुआ में निर्मला भुरिया, सागर में गोविंदसिंह राजपूत, विदिशा में विश्वास सारंग, ग्वालियर में नारायणसिंह कुशसवाह, अलीराजपुर में नागरसिंह चौहान, गुना में प्रद्युम्रसिंह तोमर, भिंड में राकेश शुक्ला, रतलाम में चेतन कश्यप, शाजापुर में इंदरसिंह परमार, हरदा में श्रीमती कृष्णा गौर, छिंदवाड़ा में धर्मेन्द्रसिंह लोधी, अनूपपुर में दिलीप जायसवाल, राजगढ़ में गौतम टेटवाल, दमोह में लखनसिंह पटेल, बैतुल में नारायणसिंह पंवार, रायसेन में नरेन्द्र शिवाजी पटेल, सतना में श्रीमती प्रतिमा बागरी, छतरपुर में दिलीप अहिरवार और सिंगरौली में श्रीमती राधा सिंह। वहीं बचे अन्य 22 जिलों में वहीं के कलेक्टरों द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा।

    Share:

    10 टन सब्जियां आज अयोध्या के लिए रवाना होंगी

    Thu Jan 18 , 2024
    चोइथराम मंडी में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर उत्सव का माहौल इंदौर। प्रदेश की सबसे बड़ी चोइथराम फल एव सब्जी मंडी में 22 जनवरी अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए उत्सव जैसा नजारा दिखना शुरू हो गया है। मंडी में जगह-जगह कटआउट लगाए गए हैं। लाइटिंग की जा रही है। 21 जनवरी को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved