• img-fluid

    निरंजनपुर की सभा में हितग्राहियों को राशि देेंगे मुख्यमंत्री

  • January 06, 2021


    ललिता, बिंदिया से लेकर कैलाश-रमेश को रोजगार और इलाज के लिए मिलेंगे चेक
    इंदौर। आज मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के दिनभर इंदौर में कई कार्यक्रम हैं, जिनमें 45 करोड़ से बने पिपल्याहाना ओवरब्रिज के लोकार्पण के अलावा 300 करोड़ से ज्यादा के निगम के विकास कार्य शामिल हैं, तो लाखों रुपए की सहायता राशि हितग्राहियों को दी जाएगी। निरंजनपुर में आयोजित सभा के माध्यम से प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के चेक भी देंगे। लाभान्वित हितग्राहियों में ललिता, बिंदिया से लेकर कैलाश-रमेश सहित अन्य शामिल हैं, जिन्हें रोजगार से लेकर इलाज के लिए राशि दी जाएगी और अन्य जिलों के हितग्राहियों से भी मुख्यमंत्री वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से संवाद करेंगे।
    आज दोपहर में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के इंदौर में कार्यक्रम शुरू होंगे, जो शाम साढ़े 5 बजे चलेंगे। सांवेर की जनता का आभार मानने के लिए निरंजनपुर में सभा का भी आयोजन किया गया है, जिसमें केन्द्र और राज्य शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत इंदौर जिले के कई हितग्राहियों को मुख्यमंत्री चेक भी सौंपेंगे। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत जिले के बीयाबानी निवासी श्री दिलीप शंकरलाल राठौर को नमकीन भेल व्यवसाय हेतु एवं लोधा कॉलोनी निवासी सुश्री बिंदिया चमनलाल जाट को फल एवं सब्जी व्यवसाय हेतु दस हजार रूपये की कार्यशील पूंजी उपलब्ध करायेंगे। इसी तरह मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना के तहत केलोदहाला निवसी श्रीमती सुगन गोकुल को सब्जी व्यवसाय के लिये एवं ललिता भोलाराम को अगरबत्ती पैकिंग एवं सिलाई व्यवसाय के लिये दस हजार देंगे।

    Share:

    INDORE : आबकारी विभाग का अवैध शराब के 8 ठिकानों पर छापा

    Wed Jan 6 , 2021
    ढाई लाख की महुआ व हाथभट्ठी शराब जब्त इंदौर। आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब के 8 ठिकानों पर छापामार कार्रवाई कर 2 लाख 64 हजार की महुआ लहान व हाथभ_ी शराब जब्त की है। सहायक आयुक्त राजनारायण सोनी ने बताया कि टीम ने महू क्षेत्र के भोंडिया नाला, छपरिया नाला, नारलाई घाटी सहित […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved