इन्दौर। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) का वैसे तो अधिकृत इंदौर (Indore) दौरा कल का है, लेकिन वे आज रात को भी इंदौर (Indore) पहुंचेंगे और सुरेन्द्र पटवा (Surendra Patwa) के परिवार में आयोजित विवाह समारोह (Marriage Ceremony) में शामिल होकर भोपाल लौट जाएंगे। फिर कल दोपहर लगभग २ बजे इंदौर आएंगे और उनके तीन कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। मुख्यमंत्री चौहान धन्यवाद इंदौर आयोजन में भी शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री आज शाम को भी इंदौर (Indore) आ रहे हैं और पटवा परिवार के विवाह समारोह (Marriage Ceremony) में शामिल होकर भोपाल लौट जाएंगे। कल मुख्यमंत्री ने अपने निवास पर मंत्रियों को रात्रि भोज भी दिया, जिनमें नवागत जिलों के प्रभारी मंत्री भी मौजूद रहे। हालांकि कुछ मंत्री भोपाल में न होने के कारण इस भोज में शामिल नहीं हो सके। वहीं कल दोपहर मुख्यमंत्री का इंदौर दौरा है। वे पीसी सेठी अस्पताल (PC Sethi Hospital) का अवलोकन करेंगे और यहां १ हजार लीटर क्षमता वाले स्थापित किए गए ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण होगा। कल ही प्लांट की मशीनरी आई और आज रात तक फिटिंग हो जाएगी। वहीं कोरोना की तीसरी लहर से निपटने और अभी तक की गई तैयारियों की समीक्षा भी मुख्यमंत्री एआईसीटीएसएल मुख्यालय में करेंगे और अभय प्रशाल में आयोजित धन्यवाद इंदौर कार्यक्रम में भी शामिल होंगे, जिसमें कोरोना की दूसरी लहर में योगदान देने वाले कोरोना योद्धाओं (Corona Warriors), दानदाताओं आदि का सम्मान भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम के लिए तैयारियां विगत दिनों से की जा रही है। साथ ही मुख्यमंत्री अधिकारियों से भी चर्चा करेंगे और कोरोना संक्रमण से सतर्क रहने के लिए हिदायतें देंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved