इन्दौर। पूरे देश में आबादी के हिसाब से प्रथम और मध्यप्रदेश के सभी जिलों में टीकाकरण में अव्वल आने वाले इंदौर को थैंक यू कहने के लिए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान अगले माह इंदौर आएंगे। इसको लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसकी रूपरेखा जल्द ही तैयार की जाएगी।
कल बंगाली चौराहे के ओवरब्रिज को लेकर हुई बैठक में मंत्री तुलसी सिलावट और सांसद शंकर लालवानी भोपाल में थे। इस दौरान लालवानी मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से भी मिले और उन्हें धन्यवाद इंदौर कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया। लालवानी ने मुख्यमंत्री को बताया कि कोरोना काल में जिस तरह से इंदौर में कोरोना संक्रमण पर काबू करने में स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन, सामाजिक संगठन और अन्य संगठनों ने योगदान दिया है, वहीं इंदौर की जनता ने भी बराबर सहयोग दिया, उसको लेकर यह कार्यक्रम रखा जाएगा। वहीं हाल ही में स्मार्ट सिटी और वैक्सीनेशन में अव्वल आने पर भी यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस पर मुख्यमंत्री ने इंदौर आने की सहमति दे दी। सांसद लालवानी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि वे इंदौर की जनता को धन्यवाद देने जरूर आएंगे।
मुख्यमंत्री के संबोधन हेतु सभी 85 वार्डों में एक दिन के लिए लगेगी एलसीडी
नगर निगम सभी 85 वार्डों के प्रमुख चौराहों पर एक दिन के लिए एलसीडी लगाएगा, ताकि मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश लोगों तक पहुंच सके। इसके लिए सभी झोनलों को तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं।
नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक वार्ड स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति के साथ-साथ आम लोगों को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान कोविड-19 के परिप्रेक्ष्य में संबोधित करने वाले हैं। इसको लेकर तैयारियां चल रही हैं। कुछ स्थानों पर आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यों के लिए भी संदेश रहेगा और साथ ही इसके लिए 85 वार्डों के ऐसे स्थानों का चयन किया जा रहा है, जहां सोशल डिस्टेंसिंग के साथ व्यवस्था की जा सके और लोग मुख्यमंत्री के संबोधन को सुन सकें। अधिकारियों के मुताबिक इसके लिए 19 झोनलों के अंतर्गत आने वाले सभी 85 वार्डों में एक दिन के लिए एलसीडी स्क्रीन लगाई जाएगी। हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ है कि इस सप्ताह में किस दिन मुख्यमंत्री का संबोधन जनता और वार्ड समिति के सदस्यों के लिए होगा। भोपाल से आई सूचनाओं के बाद निगम का अमला स्थानीय स्तर पर इसकी तैयारियों में जुटा है। इसके लिए कुछ फर्मों से एक दिन के लिए एलसीडी स्क्रीन किराए पर लिए जाने का ब्योरा भी बुलवाया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved