इंदौर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Mohan Yadav) कल शाम 4 बजे फिर इंदौर (Indore) आ रहे हैं और अभी तक घोषित 5 कार्यक्रमों में शामिल होंगे, जिसमें सिटी फॉरेस्ट में विश्रोई समाज के आयोजन के अलावा मोहताबाग में हेल्थ केयर शिविर में भी जाएंगे और विद्यार्थियों के लिए प्रशासन ने जो अत्याधुनिक लाइब्रेरी तैयार की है उसका लोकार्पण भी करेंगे। सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल के अलावा डेंटल कॉलेज में नवीन कक्षों को भी लोकार्पित मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएग।
निगम के जनकार्य उद्यान समिति प्रभारी राजेन्द्र राठौर के मुताबिक निगम ने भिचौली क्षेत्र में जो सिटी फॉरेस्ट विकसित किया है वहां पर विश्रोई समाज द्वारा कल माँ अमृता देवी की पेड़ बचाओ से संबंधित प्रतिकृति मूर्ति भी स्थापित की गई है। राजस्थान में इसका एक गौरवमयी इतिहास रहा है। उसी से संबंधित यह लोकार्पण मुख्यमंत्री द्वारा किया जाना है, जिसमें विश्रोई समाज के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। वहीं प्रशासन के मुताबिक सुपर स्पेशिएलिटी,डेंटल कॉलेज और मोहताबाग भी मुख्यमंत्री पहुंचेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved