इंदौर। मुख्यमंत्री (Chief Minister) डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) आज फिर इंदौर (Indore) आ रहे हैं। वे दोपहर साढ़े 12 बजे इंदौर एयरपोर्ट से ही हेलीकॉप्टर द्वारा सेंधवा (Sendhwa) पहुंचेंगे और वहां से फिर 4 बजे बाद इंदौर के कलारिया गांव और तत्पश्चात 5 बजे बाद रेती मंडी में आयोजित मां नर्मदा चौराहा के अनावरण और सौंदर्यीकरण के कार्य का लोकार्पण करेंगे। 8 फीट ऊंची मां नर्मदा की प्रतिमा स्थापित की गई है और सौंदर्यीकरण के कार्य पर निगम ने तीन करोड़ रुपए खर्च किए हैं। वहीं सेंधवा में मुख्यमंत्री द्वारा ढाई हजार करोड़ रुपए के एक दर्जन से ज्यादा विकास कार्यों के भूमिपूजन और लोकार्पण भी होना है, जिसमें माइक्रो सिंचाई परियोजना के अलावा अन्य कार्य शामिल हैं, जिससे 50 हजार से अधिक किसानों को लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री के साथ इंदौर जिले के प्रभारी मंत्री होने के कारण भी डॉ. मोहन यादव के लगातार दौरे चल रहे हैं। अभी एक दिन पहले ही वे प्लास्टपैक-2025 आयोजन के लिए इंदौर आए थे और आज भी 4 बजे के बाद उनका कार्यक्रम है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव के मुताबिक पश्चिमी रिंग रोड स्थित मां नर्मदा चौराहा पर प्रतिमा का अनावरण और सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण आज मुख्यमंत्री द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर पूर्व सांसद व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, नगरीय विकास और आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के विशिष्ट आतिथ्य के अलावा जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद, विधायकों के साथ-साथ महापौर परिषद् के भी सभी सदस्य मौजूद रहेंगे। महापौर भार्गव के मुताबिक 8 फीट ऊंची माँ नर्मदा की प्रतिमा तैयार करवाकर स्थापित की गई है और सौंदर्यीकरण के कार्य पर भी 3 करोड़ रुपए की राशि खर्च हुई है। नर्मदा तट बनाकर महेश्वर किले की प्रतिकृति और सेंट्रल आईलैंड का निर्माण किया गया है। नर्मदा के प्रमुख स्थलों भेड़ाघाट, गौमुख के साथ नर्मदा परिक्रमा में आने वाले स्थलों को भी सांकेतिक रूप से यहां चित्रित किया गया है। वहीं मुख्यमंत्री आज सेंधवा भी पहुंचेंगे और कृषि उपज मंडी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर 2580 करोड़ रुपए की लागत के 13 कार्यों का भूमिपूजन और 58 करोड़ रुपए के 19 कार्यों का लोकार्पण करेंगे। बड़वानी जिले की दो परियोजनाओं निवाली और सेंधवा माइक्रो सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन किया जाएगा। इससे 98 गांवों के 53 हजार से अधिक किसानों को लाभ मिलेगा। ग्राम खेड़ी के समीप से नर्मदा नदी के जल को पाइप लाइन के जरिए 501 मीटर की ऊंचाई तक लाया जाएगा और किसान स्प्रिंकल, ड्रीप की मदद से सिंचाई कर सकेंगे। इसी तरह सेंधवा की परियोजना से उससे जुड़े 67 गांवों के किसानों को लाभ मिलेगा। निवाली सिंचाई परियोजना के जरिए 10.62 क्यूमैक्स जल उपलब्ध होगा और नर्मदा नदी के जल को 2.60 मीटर व्यास की पाइप लाइन के जरिए 465 मीटर की ऊंचाई तक पहुंचाया जा सकेगा। मुख्यमंत्री चार बजे के पश्चात इंदौर पहुंचेंगे और कलारिया गांव के आयोजन के बाद शाम 5 बजे रेती मंडी के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद 6 बजे भोपाल के लिए रवाना होंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved