• img-fluid

    मुख्यमंत्री कल बडऩगर में चुनावी सभा सम्बोधित करेंगे, हजारों लोग पहुंचेंगे

  • September 01, 2023

    • प्रभारी मंत्री ने कल दौरा किया-कर सकते हैं बड़ी घोषणा मुख्यमंत्री

    उज्जैन। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की चुनावी सभा कल बडऩगर में होगी और इसमें भारी भीड़ जुटाने की तैयारी की जा रही है। महिलाओं को बसों में भरकर पहुँचाया जाएगा। उज्जैन जिले के प्रभारी वित्त व वाणिज्य कर मंत्री जगदीश देवड़ा ने बडऩगर पहुंचकर कल 2 सितंबर को आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के रोड शो के मार्ग, सभा स्थल एवं हेलीपैड का निरीक्षण किया। उन्होंने नगर पालिका के सभागृह में अधिकारियों से कार्यक्रम को लेकर चर्चा की। निरीक्षण के दौरान सांसद अनिल फिरोजिया, कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, एसपी सचिन शर्मा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि गण एवं अधिकारी मौजूद थे।



    उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव के पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा द्वारा पिछले चुनाव में खोई सीटों को पाने के लिए ताकत लगाना शुरू कर दिया है और कल के मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में हजारों लोग शामिल होंगे और बसों में भरकर महिलाओं सहित अन्य ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों के लोगों को बडऩगर ले जाया जाएगा। कार्यक्रम को भव्यता के साथ सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए पीले चावल देकर घर-घर से लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है। बडऩगर में वर्षों बाद मुख्यमंत्री का कार्यक्रम हो रहा है और इसको लेकर यहां के लोगों में विशेष उत्साह नजर आ रहा है और लोगों को आशा है कि मुख्यमंत्री कल होने वाली आमसभा में क्षेत्र के लिए कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं। मुख्यमंत्री के यहाँ के दौरे से विधानसभा चुनाव की भाजपा की तैयारी शुरू हो जाएगी। कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा और इमरजेंसी को लेकर पुख्ता इंतजाम किए हैं।

    Share:

    मतदाता सूची की तारीख आगे बढ़ाई गई

    Fri Sep 1 , 2023
    पहले आज समाप्त होना था मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण, अब 11 तारीख तक होगा उज्जैन। मतदाता सूची में नाम जोडऩे और घटाने की तारीख आगे बढऩे के बाद विधानसभा चुनाव आगे बढ़ सकते हैं। पहले 31 अगस्त को फाइनल सूची का प्रकाशन होना था, लेकिन अब 11 तारीख तक तो नाम जोडऩे और काटने का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved