img-fluid

भोपाल में जल संकट से मुख्यमंत्री बेहद नाराज

May 17, 2022

  • नगर निगम से चीफ इंजीनियर एआर पवार की होगी छुट्टी!

भोपाल। राजधानी में पिछले पांच दिन से गहराए जल संकट से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बेहद नाराज हैं। मुख्यमंत्री की नाराजगी की वजह से निगम में जलकार्य विभाग से जुड़े इंजीनियर एवं अन्य अफसरों पर गाज गिर सकती है। मंत्रालय सूत्रों के अनुसार नगर निगम भोपाल में पिछले कई सालों से जल कार्य का काम देख रहे चीफ इंजीनियर एआर पंवार को तीसरी बार संविदा नियुक्ति नहीं मिलेगी। उनकी संविदा नियुक्ति का कार्यकाल इसी साल समाप्त हो रहा है। हालांकि सरकार के ताकतवर मंत्री पवार को बचाने के लिए जुट गए हैं।



प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी का प्रकोप है। मौसम विभाग ने भोपाल समेत अन्य जिलों में लू एवं गर्मी की चेतावनी जारी है। ऐसे हालात में नगर निगम भोपाल ने पाइप लाइन की सफाई का कार्य शुरू किया। तय समय में भी निगम जलापूर्ति को बहाल नहीं कर पाया। जिसकी वजह से शहर की आधी आबादी को पिछले पांच दिन से पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। जल संकट का मामला जब सोमवार केा मुख्यमंत्री के संज्ञान में आया तो उन्होंने निगमायुक्त वीएस चौधरी कौसलानी को तलब कर पूरी रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय भेजने का फरमान जारी कर किया। रिपोर्ट सीएमओ पहुंच चुकी है। इस रिपोर्ट में आयुक्त ने किसी भी अधिकारी की जिम्मेदारी तय नहीं की, बल्कि ठेका कंपनी पर पेनाल्टी की बात कही है। इसी रिपोर्ट के आधार पर मुख्यमंत्री कार्यालय निगम में जलकार्य विभाग से जुड़े इंजीनियरों पर कार्रवाई करने की तैयारी में है। जिसमें सबसे प्रमुख नाम निगम की मुख्य अभियंता एआर पंवार है। सूत्र बताते हैं कि पवार पर कार्रवाई की भनक लगते ही मंत्री तक उनके बचाने के लिए उतर आए हैं। हालांकि मुख्यमंत्री की नाराजगी के चलते फिलहाल कोई भी खुलकर किसी का पक्ष नहीं ले रहा है। सूत्र बताते हैं कि पवार केा तीसरी बार संविदा नियुक्ति नहीं मिलेगी।

अफसरों पर गिरेगी गाज
भोपाल नगर निगम में पंवार से पहले अन्य अफसरेां पर भी गाज गिर सकती है। क्योंकि अफसरों ने बिना किसी अनुभव के भीषण गर्मी में जलापूर्ति बंद करने का फैसला लिया था। भोपाल में गहराते जल संकट को लेकर मंत्रालय में मंथन हेा चुका है। मुख्यमंत्री ने अफसरों की रिपोर्ट पर भरोसा न करते हुए सीधे जनप्रतिनिधियों से फीडबैक लिया है। सूत्र बताते हैं कि अन्य अफसरों की भी जिम्मेदारी तय हो सकती है।

पीएम आवास योजना के भी प्रभारी हैं पवार
दरअसल, दो साल पहले नगर निगम में कार्यपालन यंत्री पद से रिटायर्ड हुए एआर पंवार को सरकार ने दो पद ऊपर मुख्य अभियंता के पद पर संविदा नियुक्ति दी थी। नगर निगम में पंवार जल कार्य के साथ-साथ हजारों करोड़ रुपए के पीएम आवास योजना के प्रोजेक्ट भी देख रहे हैं। जबकि पंवार को बिल्डिंग बनाने का कोई अनुभव नहीं है। खास बात यह हैं कि अभी तक भोपाल नगर निगम में प्रधानमंत्री आवास योजना का एक भी प्रोजेक्ट पूरा नहीं हुआ है। ज्यादातर प्रोजेक्ट में पीएम आवास के हितग्राहियों को बिल्ंिडग पूरी होने से पहले ही आवंटन कर दिया है। कुछ आवासीय प्रोजेक्ट में बिल्डिंग का ढंाचा खड़ा होने से पहले ही हवा में आवास आवंटित कर दिए। पीएम आवास योजना में फिसड्डी होने से पीएमओ भी नाराज है।

Share:

हादसे के बाद अस्पताल में चींखता रहा युवक, मुझे यहां से ले चलो मर जाऊंगा

Tue May 17 , 2022
डॉक्टरों ने परिजनों से कहा, चालिस हजार रुपए जमा किए बगैर नहीं ले जा सकते अस्पातल प्रबंधन और परिजनों के बीच झपड़प, डाक्टरों पर लगे परिजनों को पीटने के आरोप भोपाल। सूखीसेवनिया में स्थित चौपड़ा मेें रविवार की दोपहर को 12 बजे एक बाइक पर सवार तीन लोगों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved