img-fluid

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र में 15 जून तक जारी रहेगा लॉकडाउन

May 31, 2021
मुंबई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) ने कहा कि राज्य में कोरोना की हालत को देखते हुए 15 जून तक लॉकडाउन (Lockdown) जारी रखना अपरिहार्य है। कोरोना प्रभावित जिलों में और भी कठोर प्रतिबंध लगाया जाएगा और जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या कम हुई है, वहां कुछ हद तक छूट दी जा सकती है।
मुख्यमंत्री ने कोरोना मुक्त गांव मुहिम शुरू करने की अपील भी नागरिकों से की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना का नया स्ट्रेन अत्यधिक घातक है, इसलिए लोग कोरोना योद्धा बने, कोरोना दूत बनने का प्रयास न करें। 
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को राज्य की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि सूबे में दूसरी लहर बहुत ही खतरनाक थी। पहली लहर में कोरोना संक्रमितों की जो सबसे अधिक संख्या थी, वह आज दूसरी लहर के दौरान है। कोरोना संक्रमितों की घटती संख्या को देख बहुत से लोगों ने फिर से प्रतिबंध हटाने की मांग शुरू कर दी है लेकिन यह बताना जरूरी है कि कोरोना का नया स्ट्रेन बहुत अधिक घातक है, इसलिए लोग कोरोना दूत बनने का प्रयास न करें। ऐसा कोई भी काम न करें जिससे राज्य में कोरोना की तिसरी लहर को आमंत्रण मिल सके। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि सूबे में तीन सरपंचों ने अपने गांव को कोरोना मुक्त किया है। पोपटराव पवार, रीतुराज देशमुख व कोमलताई ने अपने गांव को कोरोना मुक्त करने का जो प्रयास किया है, वह राज्य का हर नागरिक क्यों नहीं कर सकता। अगर राज्य के हर नागरिक ने अपना घर कोरोना मुक्त करने का निश्चय किया तो घर के बाद गांव, गांव के बाद तहसील, तहसील के बाद जिला और जिले के बाद राज्य कोरोना मुक्त हो सकता है। अगर यही सूत्र देश ने अपनाया तो पूरा देश कोरोना मुक्त हो सकता है। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना से हर क्षेत्र प्रभावित हुआ है। इसका असर शिक्षा क्षेत्र पर भी पड़ा। वह प्रधानमंत्री से पूरे देश में एक ही तरह की शिक्षा नीति बनाने की मांग करने वाले हैं। यह शिक्षापद्धति आनलाइन स्तर की होनी चाहिए। इसी तरह राज्य में आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए वे उद्योगपतियों से भी बैठक करने वाले हैं। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की जनता को कोरोना का टीका दिए जाने के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है। कोरोना का टीका उपलब्ध होते ही राज्य में 24 घंटे तक कोरोना का विशेष टीकाकरण शुरू किया जाएगा। उन्होंने राज्य की जनता को कोरोना को समाप्त करने के लिए सरकारी नियमों का पालन करने की अपील की है। 

 

Share:

कर्नाटक: ब्‍लैक फंगस की चपेट मेें आए बच्‍चे, निकालनी पड़ी आंख 

Mon May 31 , 2021
बेंगलुरु। कोरोना वायरस(Corona Virus) महामारी(Pandemic) की दूसरी लहर(second Wave) में ब्‍लैक फंगस(Black Fungus) एक बड़ी समस्‍या के रूप में सामने आया है। देखते ही देखते इसने दूसरी महामारी का रूप ले लिया है। ब्‍लैक फंगस (Black Fungus) के मामले कोरोना वायरस संक्रमण(Corona Virus Infection) से पीड़‍ित और इससे ठीक हो रहे कई मरीजों में देखे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved