• img-fluid

    मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र की अपील, सोमवती अमावस्या पर हरिद्वार की बजाय घर पर ही करें पवित्र स्नान

  • July 19, 2020

    देहरादून । मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि 20 जुलाई को सोमवती अमावस्या के दिन कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण हरिद्वार में मां गंगा में स्नान करने की बजाय हम सब घर पर ही मां गंगा का स्मरण कर पवित्र भावों से स्नान करें ताकि इस महामारी के काल में आप उत्तराखण्ड सरकार को सहयोग कर सकें।

    मुख्यमंत्री ने कहा है कि सोमवती अमावस्या के दिन तमाम हिन्दुओं की इच्छा होती है कि हरिद्वार जा कर मां गंगा में, हरकी पैड़ी में सामूहिक स्नान करें लेकिन वर्तमान परिस्थितियां इसके लिए अनुमति नहीं दे रही हैं। परिस्थितियां सामान्य होंगी तो फिर हम पूरी सादगी, श्रद्धा और विश्वास के साथ हरिद्वार में मां गंगा में स्नान कर सकेंगे।

    उन्होंने कहा कि हम सब जानते हैं कि देश में पिछले चार पांच महीनों से कोरोना महामारी का प्रकोप चल रहा है। ऐसे में आप सबके सहयोग से इस महामारी को रोकने का प्रयास किया जा रहा है और उसके परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं। भारत त्योहारों का देश है। हमारी धार्मिक मान्यताएं हैं और तमाम ऐसे सामाजिक कार्य इस दौरान होते रहे हैं लेकिन उसका स्वरूप परिस्थितियों के अनुसार हमने परिवर्तित किया है। उन्होंने कहा कि मेरी आप सभी से अपील है कि आप सरकार के साथ मिलकर इस महामारी से लड़ने के लिए संकल्प लें, ‘‘कोरोना को भगाना है और देश को जिताना है।”

    Share:

    बिहार में कोरोना के बढ़ते मामले के मद्देनजर स्वास्थ्य मंत्रालय ने भेजी विशेषज्ञों की टीम

    Sun Jul 19 , 2020
    नई दिल्ली । बिहार में कोराना से बेकाबू होते हालात के मद्देनजर केन्द्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय ने वहां विशेषज्ञों की विशेष टीम रवाना की है। इस टीम में स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल, एनसीडीसी के निदेशक डॉ. एसके सिंह, एम्स के प्रोफेसर डॉ. नीरज निश्चल शामिल हैं। टीम आज यानि रविवार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved