img-fluid

मुख्यमंत्री सभी वर्ग के लोगों की विशेष चिंता करते हैं: शशि अनिल यादव

April 11, 2023

गंजबासौदा। प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान सभी वर्गों के लोगों की विशेष चिंता करते हैं। उन्होंने लाड़ली लक्ष्मी योजना, लाड़ली बहना योजना, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अलावा कई योजनाएं चलाकर उनका सीधा लाभ जनता को दिलाया है। उनसे निवेदन के बाद पीएम आवास योजना के तृतीय किश््त की राशि भी नपा को मिल गई है जो सीधे पात्र हितग्राहियों के खाते में पहुंचाई जाएगी। उक्त बात सोमवार को नगर पालिका परिषद में पीएम आवास योजना की तृतीय किश्त के पात्र हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष शशि अनिल यादव ने कही। उन्होंने बताया कि जल्द ही वृद्धावस्था पेंशन में भी वृद्धि की जा रही है और शीघ्र ही वृद्धावस्था पेंशन 600 की जगह 1000 रुपये मिलने लगेगी। इस अवसर पर कार्यक्रम में मौजूद नपा में सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान जनता के दुख दर्द से अच्छी तरह वाकिफ हैं। नगर पालिका परिषद भी उनके सपनों को साकार करने में लगी हुई है। आज नगर के चारों ओर जो विकास हो रहा है वह सब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की देन है। नगर पालिका सीएमओ निशांत सिंह ठाकुर ने अपने उद्बोधन में कहा कि पीएम आवास योजना की तृतीय किश्त जल्द पात्र हितग्राहियों के खाते में पहुंच जाएगी। ताकि वे अपने घर का निर्माण करा सकें।


जिन लोगों ने अभी तक जियो टैग नहीं कराया है वह जल्द से जल्द अपना काम निपटा लें। ताकि उनकी किश्त भी समय पर उनके खाते में पहुंचे। जिन लोगों ने राशि मिल जाने के बाद भी काम नहीं कराया है उनकी जांच कराई जाएगी और आगे कार्रवाई भी होगी। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज यादव, पार्षदगण सौदान सिंह यादव, मूलचंद अहिरवार, जगदीश व्यास, अंशलेखा रोहित भावसार, नारायण सोनी नीलू दुबे, भारती सरदार अहिरवार, सुनील साहू, मणिभाई अहिरवार, मनीष विश्वकर्मा, राहुल ठाकुर सहित अन्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन धर्मेंद्र जैन ने किया। नगर पालिका परिषद सभागार में एक सादे समारोह के दौरान वार्ड क्रमांक 1 से 7 तक पीएम आवास योजना तृतीय किस्त के 229 पात्र हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। साथ ही सभी हितग्राहियों का फूल माला पहनाकर सम्मान भी किया गया। अब जल्द ही इन हितग्राहियों के खाते में तीसरी किस्त की राशि पहुंचा दी जाएगी। मंगलवार के दिन वार्ड क्रमांक 8 से 16 तक के 279 हितग्राहियों को नपा परिसर में दोपहर 12 बजे प्रमाण पत्र का वितरण किया जाएगा। इसी तरह बुधवार को वार्ड क्रमांक 17 से 24 तक के 294 हितग्राहियों को पीएम आवास योजना के प्रमाण पत्र और फूल माला से उनका सम्मान होगा। यह कार्यक्रम भी दोपहर 12 से नपा परिषद में संपन्न होगा। यहां यह बताना भी जरूरी है कि वार्ड क्रमांक 1 से 24 तक पीएम आवास योजना की तीसरी किश्त के कुल 803 पात्र हितग्राहियों की 4 करोड़ 10 लाख की राशि नपा द्वारा उनके खाते में डलवाई जा रही है। नगरपालिका द्वारा यह सभी कार्य पूरी पारदर्शिता और बिना कोई लेनदेन, भ्रष्टाचारी के पूरा किया जा रहा है। जो नपा के इितहास में ऐसा पहली बार देखने में आ रहा है।

Share:

विदिशा के पागलों में भी हमें अपने ही नजर आते है : धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

Tue Apr 11 , 2023
विदिशा। विदिशा में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की भागवत कथा का आयोजन चल रहा है , इसी के तहत सोमवार को दिव्य दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें शामिल होने के लिए दूर-दूर से लोग बड़ी संख्या में पहुंचे थे। दिव्य दरबार में पंडित धीरेंद्र शास्त्री किसी का नाम लेकर तो किसी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved