img-fluid

मुख्यमंत्री श्री चौहान 23 फरवरी को महिदपुर आयेंगे

February 22, 2023

  • राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम, राज्य स्तरीय रोजगार मेले में भाग लेंगे-विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे

महिदपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 23 फरवरी को उज्जैन जिले के दौरे पर आ रहे हैं। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार मुख्यमंत्री 23 फरवरी को दोपहर 12.10 बजे हेलीकॉप्टर से भोपाल से रवाना होकर दोपहर एक बजे महिदपुर पहुंचेंगे वे यहाँ विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर शाम 3.10 बजे हेलीकॉप्टर से भोपाल के लिये रवाना होंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान महिदपुर में राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा स्वरोजगार प्रारम्भ करने वाले युवाओं को विभिन्न योजनाओं में स्वीकृति-पत्र प्रदान करेंगे। इसी दिन मुख्यमंत्री श्री चौहान राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम में भी भाग लेंगे व विकास यात्रा के दौरान विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे।



कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के 23 फरवरी को महिदपुर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के सभास्थल एवं हेलीपेड का निरीक्षण विधायक बहादुरसिंह चौहान, कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल द्वारा किया गया। उन्होंने आयोजन के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अनुकूल जैन, एएसपी आकाश भूरिया, एसडीएम संजीव साहू एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।

Share:

कलेक्टर ने विद्यार्थी से संवाद कर शैक्षणिक व मध्यान्ह भोजन संबंधी जानकारी प्राप्त की

Wed Feb 22 , 2023
विदिशा। कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने आज विकास यात्रा कार्यक्रम के दौरान कुरवाई विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बीलाढाना की एकीकृत शाला परिसर में पहुंचकर शैक्षणिक व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कक्षा छटवीं के विद्यार्थी अनिकेत अहिरवार से संवाद कर शैक्षणिक व मध्यान्ह भोजन के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इसी तरह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved