भोपाल। प्रदेश में पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव के बीच आज मुख्यमंत्री निवास पर निर्विरोध निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधयों का स्वागत समारेाह आयाजित किया गया। समारोह में पहुंचे प्रतिनिधियों का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फूल बरसा कर स्वागत किया। कार्यक्रम में पंचायत मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
चुनाव आयेाग ने ठुकराई कांग्रेस की मांग
पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव की आचार संहिता के बीच मुख्यमंत्री निवास पर पंचायत प्रतिनिधियों का स्वागत एवं भोज समारोह आयोजित किए जाने का प्रदेश कांग्रेस ने विरोध किया था। प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने आचार संहिता उल्लंघन की चुनाव आयोग में की और कार्यक्रम पर रोक लगाने की मांग की थी। जिसे चुनाव आयोग ने ठुकरा दिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved