लखनऊ । समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष (SP President) अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि “मुख्यमंत्री (Chief Minister) को पता होना चाहिए कि (Should Know that) पेंडुलम (Pendulum) गति का प्रतीक है (Is A Symbol of Speed) और समय का पर्याय है (Substitute for Time) । शिवपाल भाजपा को दिखा देंगे कि उनका समय खत्म हो गया है।” अखिलेश ने शिवपाल की सुरक्षा में गिरावट का जिक्र करते हुए कहा कि यह बेहद आपत्तिजनक कदम है।
शिवपाल ने हालांकि कहा कि वह इस कदम से परेशान नहीं हैं, क्योंकि अब लोग उनकी सुरक्षा का ध्यान रखेंगे। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को अपने चाचा शिवपाल यादव पर हुए हमले पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।
यादव परिवार में सुलह शिवपाल सिंह यादव पर भारी पड़ रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मैनपुरी में एक चुनावी रैली में शिवपाल को पेंडुलम और फुटबॉल कहे जाने के कुछ घंटों बाद सोमवार को उनकी सुरक्षा को ‘जेड’ श्रेणी से घटाकर ‘वाई’ कर दिया गया।
अब सीबीआई ने रिवरफ्रंट घोटाला मामले में शिवपाल और दो वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों से पूछताछ करने के लिए राज्य सरकार से अनुमति मांगी है। योगी आदित्यनाथ सरकार ने 2017 में सत्ता में आने के बाद रिवरफ्रंट घोटाले की सीबीआई जांच के आदेश दिए थे। शिवपाल यादव अखिलेश शासन के दौरान पीडब्ल्यूडी और सिंचाई मंत्री थे, जब रिवर फ्रंट का निर्माण किया गया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved