भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को एकदिवसीय तमिलनाडु दौरे पर रहेंगे। वे यहां तूतीकोरिन में भाजपा की वेल यात्रा के समापन समारोह में शामिल होंगे। तूतीकोरिन में ही सीएम शिवराज भगवान मुरुगन का दर्शन करेंगे। शाम को ही वे भोपाल वापसी करेंगे। तमिलनाडु में भाजपा की वेल यात्रा एक माह से चल रही है। इसके समापन समारोह में आज भाजपा के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे। इसके पहले 21 नवंबर को गृहमंत्री अमित शाह भी वेल यात्रा में शामिल हुए थे।
सीएम शिवराज शाम भगवान मुरुगन के दर्शन के बाद भोपाल के लिए रवाना होंगे। भोपाल पहुंचने के बाद शाम 7 बजे मुख्यमंत्री निवास में कलेक्टर-कमिश्नर के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कई विषयों पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा अधिकारियों के साथ सीएम की बैठक होगी। (हि.स.)