• img-fluid

    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह 21 को बमौरी आएंगे, तोमर और सिंधिया भी रहेंगे साथ

  • September 15, 2020
    गुना । बमौरी उपचुनाव को लेकर भले ही कांग्रेस सहित अन्य दलों की सक्रियता बहुत ज्यादा सतही तौर पर देखने को नहीं मिल रही है, किन्तु भाजपा चुनाव को लेकर काफी गंभीर रुप में सामने आ रही है। हाल ही में केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर एवं प्रदेशाध्यक्ष बीडी शर्मा ने गुना का दौरा कर भाजपाजनों की बैठक ली थी तो अब फिर भाजपा के चार दिग्गज यहां अपनी आमद दर्ज कराने जा रहे है। इनमें 21 सितम्बर को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बमौरी आएंगे। इस दौरान उनके साथ केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर एवं राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी रहेंगे। इससे पहले 17 सितम्बर को उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव का भी गुना आमगम होने जा रहा है।
    भाजपा के पक्ष में लेंगे सभा
    प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का 21 सितम्बर को बमौरी आगमन होने जा रहा है। उनके साथ केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर एवं राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी होंगे। तीनों नेता भाजपा कार्यकर्ताओं में उपचुनाव को लेकर जोश भरने का कार्य करेंगे। इसके साथ ही इस दौरान बमौरी में एक चुनावी सभा का आयोजन भी किया जाएगा। जिसमें भाजपा के पक्ष में जनसमर्थन जुटाने का प्रयास किया जाएगा। अपने नेताओं के दौरे को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में जबर्रदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। जहां उनके स्वागत की जोरदार तैयारियां की जा रहीं है तो पार्टी स्तर पर बैठकें कर दौरे को लेकर रणनीति भी तैयार की जा रही है। चूंकि दौरा मुख्यमंत्री का भी है, इसलिए प्रशासनिक तंत्र भी अपने को चुस्त-दुरुस्त करने में लगा हुआ है। सभा आयोजन को लेकर स्थल का चयन सहित अन्य तैयारियां की जा रहीं है। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने इसके लिए अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हे दिशा-निर्देशित  किया है।

    Share:

    राहुल ने फिर सरकार को घेरा, कहा-तुमने ना गिना तो क्या मौत ना हुई?

    Tue Sep 15 , 2020
    मामला लॉकडाउन में प्रवासियों की मौत का नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने मानसून सत्र के पहले दिन एक सवाल के जवाब में कहा है कि इस बात कोई रिकॉर्ड नहीं रखा गया है कि लॉकडाउन में कितने प्रवासी मजदूर मारे गए और कितनों की नौकरियां गईं। इस पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved