भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को गोपाष्टमी पर्व के अवसर पर सीएम हाउस स्थित गौशाला में गायों की पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने गायों और बछियाओं को आहर भी करवाया। गोपाष्टमी पर गायों और बछियाओं का परंपरागत तरीके से श्रृंगार भी किया गया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट पर गायों की पूजा करते हुए फोटो शेयर किये हैं। इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि -‘सर्वकामदुधे देवि सर्वतीर्थीभिषेचिनि। पावने सुरभि श्रेष्ठे देवि तुभ्यं नमोस्तुते॥’ आज गोपाष्टमी के पावन अवसर पर गौमाताओं की पूजा-अर्चना की और उन्हें आहार ग्रहण करवाया। आज हम एक पुनीत कार्य का शुभारंभ कर रहे हैं, ईश्वर हमें सफलता प्रदान करें, यही प्रार्थना है।’
मुख्यमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में लिखा है कि -‘समस्त मनोकामनाओं की पूर्ति करने और स्वास्थ्य का उपहार देने वाली गौ-माता की आज गोपाष्टमी पर पूजा-अर्चना की। पहली बार गौ पूजा के समय धर्मपत्नी साथ नहीं थीं,त ो बहुत खालीपन महसूस हुआ। मां अन्नपूर्णा की साक्षात मूर्ति गौ-माता से यही प्रार्थना कि उनकी कृपा बनी रहे। सबके मनोरथ पूर्ण हों।’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved