• img-fluid

    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निवास पर किया झंडावंदन, सुरक्षा कर्मियों को किया पुरस्कृत

  • August 15, 2020
    भोपाल। स्वंतत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार सुबह मुख्यमंत्री निवास पर झंडावंदन किया तथा सलामी ली। राष्ट्रगान हुआ तथा भारत माता की जय का उदघोष हुआ। मुख्यमंत्री ने आजादी के पर्व की सभी को शुभकामनाएँ दीं।
     
    इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी शासकीय सेवकों को शुभकामनाएँ देते हुए उनकी सुरक्षा में पदस्थ पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा अपना कार्य अधिक मेहनत, लगन और निष्ठा के साथ किए जाने  के फलस्वरूप उन्हें पुरस्कृत भी किया। राजपत्रित अधिकारियों को प्रशंसा-पत्र, सभी निरीक्षकों को 5750 रुपये उप निरीक्षकों एवं सहायक उप निरीक्षकों को 5500 रुपये तथा प्रधान आरक्षकों एवं आरक्षकों को 5000 रुपये का पुरस्कार प्रदान किया गया।
     
     
    राज्य निर्वाचन आयुक्त ने किया ध्वजारोहण
     
    वहीं, प्रदेश के राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिह ने स्वतंत्रता दिवस पर राज्य निर्वाचन आयोग में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर आयोग के सचिव दुर्गविजय सिंह सहित स्टाफ ने राष्ट्रगान का सामूहिक गायन किया।
     
    राजभवन में हुआ ध्वजारोहण
     
    इधर, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजभवन में राज्यपाल के प्रमुख सचिव डीपी आहूजा ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर विधि अधिकारी डीपीएस गौर, राज्यपाल के परिसहाय द्वय विजय राणा, अखिल पटेल, नियंत्रक  सुरभि तिवारी, सुरक्षा अधिकारी नीरज ठाकुर सहित राजभवन के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
     
    अंटोनी डिसा ने रेरा भवन में ध्वजारोहण किया
     
    इसी तरह रेरा अध्यक्ष अंटोनी डिसा ने रेरा भवन परिसर में 74वें स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया। इस मौके पर न्यायिक सदस्य दिनेश कुमार नायक, तकनीकी सदस्य अनिरूद्ध डी. कपाले, न्यायनिर्णायक अधिकारी विनोद कुमार दुबे, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी दिलीप कुमार कापसे सहित अन्य स्टाफ ने राष्ट्रगान का सामूहिक गायन किया।

    Share:

    उज्जैन: स्वतंत्रता दिवस पर कमिश्नर ने किया ध्वजारोहण

    Sat Aug 15 , 2020
    उज्जैन। भारत के 74वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर संभागायुक्त आनन्द कुमार शर्मा ने कोठी पैलेस स्थित कार्यालय में ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के बाद पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रगान की धुन बजाई गई। इस अवसर पर कलेक्टर आशीष सिंह, अपर कलेक्टर अवि प्रसाद, एडीएम बिदिशा मुखर्जी, उपायुक्त राजस्व एसके भण्डारी, संयुक्त विकास आयुक्त सीएल डोडियार, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved