सीहोर: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने आज सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा सीट (budhni assembly seat) से अपना नामांकन पत्र (nomination letter) दाखिल कर दिया, उनके साथ पत्नी साधना सिंह और पुत्र कार्तिकेय सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता (Hundreds of BJP workers) व नेता भी थे। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा की कुल 230 सीटें हैं, यहां एक ही चरण में 17 नवंबर को मतदान होगा।
बुधनी सीट से ही शिवराज सिंह चौहान पहली बार 1990 में विधायक बने थे। इसके बाद शिवराज सिंह चौहान 1996, 1998, 1999 और 2004 विदिशा से लोकसभा सासंद भी रहे। 2006 में उपचुनाव जीतकर उन्होंने फिर से बुधनी सीट पर कब्जा जमा लिया। इसके बाद 2008 और 2013 के विधानसभा चुनाव में शिवराज सिंह चौहान ने बुधनी सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा।
अब मैं यहां प्रचार के लिए नहीं आऊंगा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बुधनी की जनता वचन दें कि बुधनी आपके हवाले…, मैं पूरे प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर बीजेपी को जिताकर लाऊंगा। साथ ही अब मैं यहां प्रचार के लिए नहीं आऊंगा, साधना आएंगी, मेरे बेटे आएंगें। उन्होंने कहा कि उनको पहचानिए, जिन्होंने प्रदेश को अंधेरे का प्रदेश बना दिया था। कांग्रेस मुझे गाली देती है, मेरे बेटे पर भी गंदे आरोप लगाती है। मेरा परिवार साढे सात लाख लोगों का है और मैंने जनता के दु:ख को अपना दु:ख माना है।अलगे पांच साल में प्रदेश को गरीब मुक्त बनाना है। साथ ही हर साल दस लाख रोजगार देना है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved