भोपाल। सेना के हेलिकॉप्टर हादसे में शहीद नायक जितेन्द्र कुमार को श्रंद्धाजलि देेने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सीहोर जिले के धामंदा गांव के लिए रवाना हो गए हैं। इससे पहले आज सुबह शहीद का शव सेना के जवान उनके गांव लेकर पहुंचे। गांव में शहीद को श्रद्धाजलि देने के लिए भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीहोर के धामंदा गंाव में शहीद के परिजनों से मिलेंगे और शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
इस दौरान जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहेेंगे। हालांकि सीएम के धामंदा गांव पहुंचने से पहले ही संभागायुक्त, कलेक्टर, एसपी एवं अन्य अधिकारी शहीद के घर पहुंच चुके थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शहीद को श्रद्धाजलि देने के लिए जाते हैं। मप्र सरकार की ओर से शहीद के परिजन को सरकारी नौकरी, किसी भी शहर में फ्लेट, एक करोड़ रुपए एवं अन्य सुविधाएं दी जाती हैं।
वाराणसी बैठक की तैयारी करेंगे
मुख्यमंत्री कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मेादी की अध्यक्षता में वाराणसी में होने वाली बैठक में हिस्सा लेंगे। सीहोर से लौटकर मुख्यमंत्री अफसरों के साथ वाराणसी बैठक की तैयारी की समीक्षा करेंगे। मप्र सरकार की कोशिश है कि पीएम मोदी के सामने मप्र का प्रिजेंटेशन अन्य राज्यों से बेहतर हो। इसके लिए संबंधित विभाग में मुख्यमंत्री सचिवालय के अफसर बेहतर प्रिजेंटेशन में तैयार करने में जुटे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved