भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने चौहान (Chief Minister Shivraj) ने बुधवार देर शाम अपनी धर्मपत्नी साधना सिंह के साथ गुजरात के भरुच पहुंचकर भगवान स्वामीनारायण मंदिर (Lord Swaminarayan Temple) में पूजा-अर्चना की। इससे पहले उन्होंने नीलकंठेश्वर मंदिर के घाट पर मां नर्मदा का पूजन-अर्चन (Worship of Mother Narmada at the ghat of Neelkantheshwar temple) भी किया।
मुख्यमंत्री ने देर रात ट्वीट के माध्यम से इसकी जानकारी साझा करते हुए कहा कि गुजरात भरूच के प्रसिद्ध भगवान स्वामीनारायण मंदिर में पूजा-अर्चना का सौभाग्य मिला। भगवान स्वामीनारायण की प्रेरणा से *स्वामीनारायण संप्रदाय* पूरी दुनिया में उनकी शिक्षाओं का प्रचार-प्रसार कर रहा है। मानवता के कल्याण के कार्यों के लिए समर्पित है।
उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा है कि भरूच में नीलकंठेश्वर मंदिर के घाट पर मां नर्मदा की नर्मदा संस्कृत विद्यालय के आचार्य व विद्यार्थियों ने विधि-विधान से पूजा सम्पन्न कराई। मैं उनके प्रति आभार व्यक्त करता हूं। पुण्यसलिला मां रेवा की कृपा से सबका जीवन धन्य हो, सूखे कंठों व खेतों की प्यास बुझे,यही करबद्ध प्रार्थना।
उन्होंने आगे लिखा है कि – त्वदीय पाद पंकजम नमामि देवी नर्मदे! गुजरात के भरूच में आज नीलकंठेश्वर मंदिर के घाट पर मध्यप्रदेश की प्राणदायिनी मां नर्मदा की पूजा-अर्चना कर सब पर सर्वदा कृपा बनाये रखने की प्रार्थना की। हर हर नर्मदे! , हि.स.)