• img-fluid

    केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मिले मुख्यमंत्री शिवराज

    June 22, 2022

    कहा- सार्वजनिक परिसंपत्तियों के प्रबंधन के लिए पब्लिक एसेट मैनेजमेन्ट कम्पनी बनाने वाला मप्र पहला राज्य

    भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने मंगलवार को नई दिल्ली प्रवास के दौरान केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) से उनके कार्यालय पहुंचकर शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में परिसम्पत्ति प्रबंधन से संबंधित विभिन्न विषयों पर केन्द्रीय वित्त मंत्री से चर्चा की।


    मुख्यमंत्री चौहान ने केन्द्रीय वित्त मंत्री को बताया कि मध्यप्रदेश पहला ऐसा राज्य है, जिसने सार्वजनिक परिसंपत्तियों के प्रबंधन के लिए पब्लिक एसेट मैनेजमेंट कम्पनी बनाई है। इसके प्रोत्साहनस्वरूप केन्द्र शासन ने प्रदेश के लिए 1055 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि जारी की है। मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय वित्त मंत्री को प्रोत्साहन राशि देने के लिए धन्यवाद दिया।

    मुख्यमंत्री चौहान ने बताया कि यदि परिसम्पत्ति प्रबंधन शासकीय विभाग करता है तो उसे पूँजी लाभ कर नहीं लगता है। उन्होंने अनुरोध किया कि राज्य शासन की नीति में सार्वजनिक परिसम्पत्तियों के प्रबंधन के लिए बनाई गई स्पेशल पर्पज व्हीकल कम्पनियों को भी पूँजी लाभ कर की छूट प्रदान की जाए। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    मप्र : कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 12 करोड़ के पार, मुख्यमंत्री ने दी बधाई

    Wed Jun 22 , 2022
    भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh ) ने कोरोना टीकाकरण अभियान (Corona vaccination campaign) में एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है। यहां मंगलवार को कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 12 करोड़ के पार (Corona vaccination figure crosses 12 crores) हो गया है। मंगलवार देर शाम तक प्रदेश में कोरोनारोधी वैक्सीन के 12 करोड़, 00 लाख, 10 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved