• img-fluid

    मुख्यमंत्री शिवराज ने की पन्ना में जुगल किशोर सरकार लोक बनाने की घोषणा

  • May 23, 2023

    – चारों मंदिर परिसर सम्मिलित कर बनेगा जुगल किशोर लोक

    – पन्ना में गौरव दिवस पर 178.51 करोड़ के निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण

    भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने बुन्देल केसरी महाराजा छत्रसाल की जयंती (Birth Anniversary of Bundel Kesari Maharaja Chhatrasal) पर पन्ना गौरव दिवस (panna pride day) के आयोजन में उज्जैन के महाकाल लोक की तर्ज पर पन्ना में जुगल किशोर सरकार लोक (Jugal Kishore Sarkar Lok) बनाए जाने की घोषणा की। पन्ना को पवित्र धार्मिक नगरी बताते हुए उन्होंने कहा कि जुगल किशोर सरकार लोक में चारों मंदिर परिसर सम्मिलित किए जाएंगे। जुगल किशोर लोक सुझाव और सलाह लेकर बनाया जाएगा।

    मुख्यमंत्री चौहान सोमवार देर शाम स्थानीय छत्रसाल स्टेडियम में हुए गौरव दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने पन्ना जिले के विकास के लिए 178 करोड़ 51 लाख रुपये के विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण गौरव दिवस समारोह में किया। समारोह में केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, मप्र के कृषि मंत्री कमल पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष मीना राजे परमार, उपाध्यक्ष संतोष यादव सहित जन-प्रतिनिधि और पार्षद उपस्थित थे।


    धरमसागर तालाब में स्थापित होगी महाराजा छत्रसाल की प्रतिमा
    समारोह में मुख्यमंत्री ने लोगों को महाराजा छत्रसाल से प्रेरणा लेने और उनके आदर्शों का अनुसरण करने के उद्देश्य से धर्मसागर तालाब में उनकी प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा की। उन्होंने जन-प्रतिनिधियों की माँग पर कहा कि जब 10 लाख तक की आबादी वाले शहरों/जिलों में मेडिकल कॉलेज खोले जाने का फैसला होगा, तब उसमें पन्ना को भी शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार पन्ना के विकास में कोई कसर शेष नहीं छोड़ेगी।

    मुख्यमंत्री ने बताया कि पन्ना को आज विकास की कई सौंगातें दी गई हैं। वर्ष 2018 में कृषि महाविद्यालय की मांग की गई थी, बाद में उसे तत्कालीन सरकार द्वारा अन्यत्र स्थानांतरित कर दिया गया था, जिसे अब पन्ना में पुनः वापस लाया गया है। महाराजा छत्रसाल की गौरव गाथा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वह महान योद्धा थे जो कभी पराजित नहीं हुए। उनके राज्य की सीमाएँ विशाल थीं।

    पन्ना को अद्भुत शहर बताते हुए उन्होंने कहा कि यहां के त्यौहार, मेले, लोक कलाएं, व्यंजन, संस्कृति और सभ्यता विशिष्ट हैं। हीरे की चमक की तरह हमें पन्ना की पहचान यथावत बनाए रखना होगी। राज्य सरकार रोजगार और स्वरोजगार देने के साथ ही सभी विकास कार्य कर रही है। साथ ही लोगों का जीवन स्तर भी सुधार रही है। इसके लिए अनेक योजनाएँ चल रही हैं।

    मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को निर्देश दिए कि जाँच के बाद जुगल किशोर मंदिर के कार्य में गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जाए। समारोह में लाड़ली बहनों ने मुख्यमंत्री को 51 मीटर की चुनरी और एक बड़ी राखी भेंट की तथा उन्हें राखी भी बांधी। मुख्यमंत्री ने नगर की अनेक प्रतिभाओं को सम्मानित भी किया।

    मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री का छत्रसाल जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने पर आभार माना तथा धरमसागर तालाब में महाराजा छत्रसाल की प्रतिमा स्थापित करने की माँग की। उन्होंने कहा कि महाराजा छत्रसाल का हृदय विशाल था। उन्होंने अनेक युद्ध किए पर कभी हारे नहीं। बुन्देलखण्ड को मुगलों से मुक्त कराया।

    प्रारंभ में मुख्यमंत्री ने कन्या-पूजन एवं महाराजा छत्रसाल के चित्र पर माल्यार्पण कर समारोह का शुभारंभ किया। बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री और अन्य अतिथियों को साफा बांध एवं तलवार भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायिका कविता पौडवाल द्वारा सुमधुर गीतों की प्रस्तुति की गई। उनके गीतों पर देर रात तक दर्शक झूमते नजर आए।

    Share:

    मध्यप्रदेश में हर गरीब परिवार के पास होगा आवासीय भू-खण्ड: शिवराज

    Tue May 23 , 2023
    – मुख्यमंत्री चौहान ने केन्द्रीय मंत्री तोमर के साथ पन्ना में कृषि महाविद्यालय भवन का किया शिलान्यास भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि मध्यप्रदेश की धरती (Land of Madhya Pradesh) पर हर गरीब परिवार (every poor family) के पास आवासीय भू-खण्ड (Residential plot) रहेगा। उन्हें आवासीय भू-अधिकार-पत्र […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved