हुकुमचंद मिल के श्रमिकों को हितलाभ वितरण कार्यक्रम के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) ने 25 दिसंबर को इंदौर में आयोजित होने वाले हुकुमचंद मिल (Hukumchand Mill) के श्रमिकों को हितलाभ वितरण कार्यक्रम के लिए जारी तैयारियों की आज मंत्रालय में समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री बनने के बाद डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) अपने पहले दौरे पर 25 दिसंबर को इंदौर जाएंगे। इस दौरान शहर में हुकमचंद मिल मजदूरों से मुलाकात करेंगे और करोड़ों रुपयों के विकास कार्यो की सौगात भी शहर को सौंपेंगे। इसके अलावा ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में संभागीय समीक्षा बैठक लेंगे। उधर, इंदौर जिला प्रशासन ने भी मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। संभागायुक्त मालसिंह और कलेक्टर इलैया राजा टी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिए कि कार्यक्रमों की सभी तैयारियां निर्धारित समय के पूर्व अनिवार्य रूप से पूरी कर ली जाएं। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री यादव इंदौर के कन्केश्वरी धाम में आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम में लगभग 427 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास एवं भूमिपूजन करेंगे। वे हुकमचंद मिल मजदूरों को मिली राहत के संबंध में मजदूरों से भेंट करेंगे तथा स्कूटी वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved