• img-fluid

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देर रात देहरादून में जरूरतमंदों को वितरित किये कंबल

  • December 25, 2022


    देहरादून । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Uttarakhand) पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने शनिवार देर रात (Saturday Late Night) दून अस्पताल सहित (Including Doon Hospital) देहरादून के विभिन्न स्थानों पर (At Various Places in Dehradun) जरूरतमंदों को (To the Needy) कम्बल वितरित किये (Distributed Blankets) ।


    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी जिलाधिकारियों और नगर आयुक्तों को निर्देश दिये हैं कि वे अपने जिलो और नगर क्षेत्रों में प्रमुख स्थलों पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करें। जरूरतमंदों को कम्बल और गर्म कपड़े उपलब्ध कराना भी सुनिश्चित करें। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल जी की जयंती और सुशासन दिवस से इस काम को अभियान की तरह लिया जाए।

    सीएम ने कहा कि बेघरों के सर्दी से बचाव की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। कम्बल और गर्म कपड़ों का पर्याप्त प्रबंध किया जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में एसडीएम और तहसीलदारों की जिम्मेदारी होगी। इस काम में आम जन का भी सहयोग लिया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अस्पतालों का भी अधिकारी निरीक्षण करें।

    शनिवार देर शाम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दून अस्पताल सहित देहरादून के विभिन्न स्थानों पर जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किये। मुख्यमंत्री ने घंटाघर केपास स्थित रैन बसेरे व अन्य का भी औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रैन बसेरों में रुके लोगों से मुलाकात की और उनका हाल-चाल जाना।

    मुख्यमंत्री ने रैन बसेरों की स्थिति की भी जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को रैन बसेरों की स्थिति में और सुधार किये जाने के निर्देश दिये। साथ ही शहर में जगह-जगह अलाव जलाने की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिया।

    Share:

    शीजान खान को कोर्ट ने 28 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा

    Sun Dec 25 , 2022
    मुंबई । टीवी एक्ट्रेस (TV Actress) तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) की मौत के मामले में (In Case of Death) गिरफ्तार किए गए (Were Arrested) शीजान खान (Sheezan Khan) को कोर्ट (Court) ने 28 दिसंबर तक (Till December 28) पुलिस हिरासत में भेज दिया (Sent to Police Custody) । इस आदेश के बाद शीजान के वकील […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved