img-fluid

मुख्यमंत्री ने किया आगर मालवा को रेल की सौगात देने का वादा

August 03, 2023

  • रोड शो कर आमसभा को संबोधित किया-करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात दी

आगर मालवा। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार दोपहर करीब 12:30 आगर मालवा पहुँचे। मुख्यमंत्री ने बैजनाथ महादेव मंदिर में दर्शन पूजन किया, इसके बाद 18 करोड़ 90 लाख रुपए के विकास कार्य का भूमि पूजन किया। इस दौरान मंत्री तुलसीराम सिलावट और श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया साथ रही। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान छावनी नाका चौराहे पर पहुँचे। यहाँ संत शिरोमणि रविदास जी की चरण पादुका का पूजन कर जनदर्शन यात्रा के लिए रथ में सवार हुए। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जनदर्शन यात्रा हुई। इसके बाद शिवराज सिंह चौहान थाना ग्राउंड पर बनाए गए सभा स्थल पहुँचे और जनसभा को संबोधित किया।



मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगर मालवा में अहम घोषणा करते हुए कहा कि आगर मालवा को उन्होंने ही जिला बनाया था और अब रेल सेवा से जोड़कर पूर्णता प्रदान करेंगे। शिवराज ने कहा बहनों आपने फूलों की वर्षा कर स्वागत किया ये भाई कांटे नहीं लगने देगा, आगर में रेल से लेकर विकास भी आपका भाई शिवराज ही देगा। मुख्यमंत्री ने 1246 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का भूमि पूजन और शिलान्यास किया। इसमें 1200 करोड़ के कुंडालिया डेम से 146 ग्रामों में सिंचाई की योजना महत्वपूर्ण है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उज्जैन में महाकाल का लोक बना अब आगर में भी बाबा बैजनाथ धाम लोक बनेगा। मध्यप्रदेश की धरती पर बेटी पैदा हो तो लखपति ही पैदा हो, इसलिए लाडली लक्ष्मी योजना चलाई है, शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व में की गई कई घोषणाओं को मंच से दोहराया। जनदर्शन यात्रा के पहले ही पुलिस ने एनएसयूआई, युवक कांग्रेस और करणी सेना परिवार के दर्जनों युवकों को एहतियातन गिरफ्तार कर अस्थाई जेल में पहुँचा दिया था। बताया जा रहा है कि यह लोग मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जनदर्शन यात्रा के दौरान काला झंडा दिखाना चाहते थे।

Share:

सीएम हेल्प लाइन के निराकरण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों का वेतन काटने के कलेक्टर ने दिए निर्देश

Thu Aug 3 , 2023
पंचायत सभाकक्ष में कलेक्टर प्रवीण सिंह की अध्यक्षता में टीएल बैठक आयोजित की गई सीहोर। जिला पंचायत सभाकक्ष में कलेक्टर प्रवीण सिंह की अध्यक्षता में टीएल बैठक आयोजित की गई। टीएल बैठक में सीएम हेल्पलाइन, समाधान ऑनलाइन, सीएम मॉनिट, सीएम घोषणाएं, लंबित आवेदनों तथा मु यमंत्री कार्यालय से प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved