नई दिल्ली । महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री(Chief Minister of Maharashtra) देवेंद्र फडणवीस(Devendra Fadnavis) ने हाल ही में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) प्रमुख शरद पवार (chief Sharad Pawar)द्वारा भारतीय जनता पार्टी (BJP) की महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में जीत के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की सराहना करने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। फडणवीस ने पवार के इस बयान को RSS की सफलता का परिणाम बताया। उन्होंने यह भी कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में महा विकास आघाड़ी (MVA) द्वारा फैलाए गए झूठे प्रचार का मुकाबला करने में आरएसएस की अहम भूमिका रही है।
फडणवीस ने कहा, “महाराष्ट्र चुनावों में हमने RSS से यह अनुरोध किया था कि राष्ट्रीय ताकतों को अराजक ताकतों के खिलाफ एकजुट होना चाहिए। RSS के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों ने अराजकता के खिलाफ अपनी-अपनी भूमिका निभाई और इसी कारण हम झूठे प्रचार को खत्म करने में सफल रहे। विधानसभा चुनावों के परिणाम लोकसभा चुनावों से अलग रहे।”
उन्होंने यह भी बताया कि महा विकास आघाड़ी ने लोकसभा चुनावों में एक झूठा प्रचार फैलाया था, जिसके कारण वे आत्मविश्वास से भर गए थे कि वे ऐसी कथाओं को फैलाकर सत्ता में आ सकते हैं। फडणवीस ने कहा, “लोकसभा चुनावों में हम सभी बहुत आत्मविश्वासी हो गए थे। हमने सोचा था कि हम जीत रहे हैं। हमने यह सोचा कि विपक्ष द्वारा संविधान बदलने की बातों और वोट जिहाद का कोई असर नहीं होगा, लेकिन दुर्भाग्यवश इसका असर हुआ।”
RSS के प्रभाव को शरद पवार ने किया स्वीकार
फडणवीस ने शरद पवार की समझदारी को भी सराहा और कहा कि पवार को यह महसूस हुआ होगा कि RSS ने किस तरह विपक्ष के प्रचार को एक पल में नष्ट कर दिया। फडणवीस ने यह भी सुझाव दिया कि शरद पवार का RSS की तारीफ करना एक रणनीतिक कदम हो सकता है, जिससे वे RSS के प्रभाव को स्वीकार कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, “शरद पवार साहब बहुत समझदार हैं। उन्होंने जरूर यह अध्ययन किया होगा कि कैसे हम जो बड़ा माहौल बना रहे थे, वह एक मिनट में खत्म हो गया। तो उन्हें एहसास हुआ होगा कि ये लोग सिर्फ राजनीति नहीं कर रहे हैं, बल्कि राष्ट्रकरण (राष्ट्रहित में कार्य) कर रहे हैं। इसलिए उन्होंने यह कहा होगा।”
राजनीति में कुछ भी हो सकता है: फडणवीस
महाराष्ट्र की राजनीति पर व्यापक दृष्टिकोण रखते हुए फडणवीस ने राजनीतिक में कुछ भी अप्रत्याशित होने पर भी चर्चा की। उन्होंने राज्य में हुए अप्रत्याशित गठबंधन और विधायकों के खेमा बदलने का उदाहरण दिया और चेतावनी दी कि राजनीति में कभी भी कुछ भी हो सकता है। उन्होंने कहा, “राजनीति में कभी कुछ भी हो सकता है। कभी यह मत सोचिए कि कुछ नहीं होगा। उद्धव ठाकरे वहां जाते हैं, अजित पवार यहां आते हैं। राजनीति में कुछ भी हो सकता है। हालंकि, इसका मतलब यह नहीं है कि ऐसा होना चाहिए।”
मुख्यमंत्री ने आगे कहा, “राजनीति में कभी-कभी हमें अपने प्रतिद्वंद्वियों की तारीफ भी करनी पड़ती है, इसलिए पवार साहब ने ऐसा किया होगा। 2019 से लेकर 2024 तक के राजनीतिक घटनाक्रमों के बाद मैंने एक चीज सीखी है। कभी भी कुछ भी हो सकता है।”
आपको बता दें कि NCP सुप्रीमो शरद पवार ने पार्टी की बैठक में RSS की तारीफ करते हुए कहा था कि भाजपा की विधानसभा चुनावों में जीत में RSS का महत्वपूर्ण योगदान था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved