• img-fluid

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बताएं एनडीए के 10 वर्षों में बिहार को क्या मिला ? – राजद प्रमुख लालू यादव

  • August 14, 2024


    पटना । राजद प्रमुख लालू यादव (RJD chief Lalu Yadav) ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बताएं (Chief Minister Nitish Kumar should tell) एनडीए के 10 वर्षों में (In 10 years of NDA) बिहार को क्या मिला (What Bihar Got) ? बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू यादव ने बुधवार को यूपीए के शासनकाल में प्रदेश में कराए गए विकास कार्यों के जरिये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि हम प्रचार नहीं, बल्कि जमीन पर काम करते थे।


    पूर्व रेल मंत्री लालू यादव ने एक प्रेस बयान जारी कर दावा किया कि यूपीए 1 में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी होने के बल पर हमने 2004 से 2009 के बीच प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी के सहयोग से विकास कार्यों के लिए बिहार को 1 लाख 44 करोड़ की विशेष आर्थिक सहायता दिलाई थी। केंद्र से मिले सहयोग के कारण बिहार में ग्रामीण सड़कें, पुल-पुलिया, बिजली, रेलवे लाइनें, मनरेगा के तहत रोजगार, रेलवे स्टेशन तथा सारण और मधेपुरा में रेल कारखानों का जाल बिछा दिया था। उन्होंने कहा, हमारे द्वारा यूपीए काल में दिए गए सहयोग राशि से नीतीश कुमार ने अपना चेहरा खूब चमकाया, क्योंकि हम प्रचार नहीं, बल्कि जमीनी काम करते थे।

    उन्होंने आगे सवालिया लहजे में कहा, “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बताएं एनडीए के 10 वर्षों में बिहार को कोरी घोषणाओं के अलावा क्या मिला? हमने तो 22 सांसदों के दम पर 2004 से 2009 के बीच पांच वर्षों में ही बिहार को 1 लाख 44 हज़ार करोड़ की सहायता राशि दिलाई, लेकिन ये तो 2014 में 31, 2019 में 39 और 2024 में 30 सांसद लेकर भी दिल्ली के सामने हाथ जोड़ कर, गिड़गिड़ा कर झोली फैलाते हैं। लेकिन, तब भी इन्हें कुछ नहीं मिलता। राजधानी में हक मांगना नहीं छीनना पड़ता है।”

    राजद नेता लालू यादव ने सारण के दरियापुर स्थित रेल व्हील प्लांट का भी जिक्र करते हुए कहा कि सारण के दरियापुर स्थित रेल व्हील प्लांट में रिकॉर्ड दो लाख से अधिक रेल पहियों का उत्पादन किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि हमने रेल मंत्री रहते इसकी आधारशिला 29 जुलाई 2008 को रखी थी। प्लांट के निर्माण पर लगभग 1640 करोड़ रुपए खर्च हुए थे। बिहार में रेल के पहिए का निर्माण भारतीय रेलवे के लिए एक वरदान साबित हुआ। अब ‘मेड इन बिहार’ रेल पहिये भारतीय रेलवे की रफ्तार भरने में रिकॉर्ड बना कर देश के विकास में अहम योगदान दे रहे हैं।

    Share:

    भोपाल के हुजूर विधानसभा क्षेत्र में निकाली गई तिरंगा यात्रा में शामिल हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव

    Wed Aug 14 , 2024
    भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) भोपाल के हुजूर विधानसभा क्षेत्र में निकाली गई (Taken out in Huzur Assembly constituency of Bhopal) तिरंगा यात्रा में (In the Tiranga Yatra) शामिल हुए (Participated) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर घर तिरंगा अभियान के तहत मध्य प्रदेश में जगह-जगह तिरंगा यात्रा निकाली जा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved