नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा में महिलाओं को लेकर अजीबोगरीब टिप्पणी की थी, जिसके बाद पटना से लेकर दिल्ली तक बवाल मच गया
गुना। बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री [ Chief Minister] नीतिश कुमार [Nitish Kumar] द्वारा महिलाओं को लेकर दिए गए विवादित बयान को लेकर पटना से लेकर दिल्ली तक बवाल मचा है। इधर, मध्यप्रदेश के गुना में प्रधानमंत्री [Prime Minister] नरेंद्र मोदी [Narendra Modi] ने नीतिश को इशारों में कहा कि, विधानसभा में माता-बहनों का अपमान किया गया है। दुनिया में देश की इज्जत कम की है। यहां चुनावी रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस अपमानजनक बयान [Statement] का इंडिया गंठबंधन के एक नेता ने विरोध नहीं किया. पीएम मोदी ने कांग्रेस [Congress] सहित अन्य दलों से सवाल किया कि इंडिया [ India] गंठबंधन के नेता चुप क्यों हैं. सदन में महिलाओं के सामने शर्मनाक बयान दिया है.
दरअसल, नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा में स्त्री-पुरुष पर अजीबोगरीब टिप्पणियां की. सदन में बैठी महिला सदस्य उनकी बातों को सुनकर असहज हो गई. यहां तक कि पुरुष सदस्यों को भी झेप आ गया. बाद में सदन के बाहर आकर भाजपा की महिला सदस्यों ने नीतीश कुमार के बयान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.
– एक भी नेता ने एक शब्द भी नहीं बोला
इसी को लेकर अब पीएम मोदी ने कहा – ‘कल आपने अखबार और टीवी पर एक घटना देखी होगी। इंडिया गंठबंधन के एक बहुत बड़े नेता, जो इनका झंडा लेकर घूम रहे हैं, उस नेता ने विधानसभा में माताओं-बहनों की उपस्थिति में ऐसी भद्दी भाषा में बातें की जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। शर्म भी नहीं आई उनको। इंडिया गंठबंधन के एक भी नेता ने माताओं-बहनों के इतने भयंकर अपमान पर एक शब्द भी नहीं बोला।’
-बयान पर माफी मांग ली
विवाद बढने के बाद बुधवार को नीतीश कुमार ने अपने बयान पर माफी मांग ली. वे पहले सदन के बाहर माफी मांगे और फिर उन्होंने विधानसभा और विधान परिषद में बारी बारी से माफी मांगी. हालंकि उनके माफी मांगने के बाद भी भाजपा ने नीतीश के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved