img-fluid

एक्शन में मुख्यमंत्री मोहन यादव, पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक में दिए प्रमुख निर्देश

December 16, 2023

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद से मोहन यादव एक्शन मोड पर है। उन्होंने एक के बाद एक कई बड़े निर्णय लिए। इस बीच, मुख्यमंत्री यादव ने शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय पहुंचे, जहां पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक भी की और अहम निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि मैं पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक में शामिल हुआ। मुझे संतोष है कि वे (पुलिस विभाग) अपना काम अच्छे ढ़ंग से कर रहे हैं… भविष्य में विकास के कई काम, थानों की सीमा बदलना, भविष्य में विस्तार के लिए भवन की आवश्यकता, पुलिस जवान से लेकर अधिकारियों के जीवन में कठिनाईयां और अलग-अलग मानवीय पक्षों को लेकर भी हमने सारी बातों पर विचार किया है।

उन्होंने कहा कि हमने कुछ निर्णय भी किए गए हैं जैसे कुछ वाहन की जरूरत है, छोटे-छोटे फंड की जरूरत है… कुछ इस बजट में और कुछ अगले बजट में हम सारे कामों को करेंगे।


मुख्यमंत्री यादव ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक वीडियो शेयर किया। उन्होंने कहा, मध्य प्रदेश पुलिस के जवान हमारे राज्य की शान हैं। आपके समर्पण, सतर्कता और साहस से ही मध्य प्रदेश शांति का टापू बन सका है। प्रदेश के विकास और नागरिकों का जीवन उत्कृष्ट बनाने में भी आपका अहम योगदान है। आज पुलिस मुख्यालय में गार्ड ऑफ ऑनर के दौरान जवानों का जोश देखकर मन आनंदित है और विश्वास है कि आपके हाथों मध्य प्रदेश सदैव सुरक्षित रहेगा।

पुलिसकर्मियों की दक्षता बढ़ाने के लिए मौजूदा संसाधनों में बेहतर कार्य के प्रयास करें। प्रत्येक तरीके के अपराधों पर सख्ती से नियंत्रण हो। ओरछा, उज्जैन और अन्य नगरों में धार्मिक मेलों पर भीड़ नियंत्रण की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाएं। जिला स्तर पर भी पुलिस बैंड हो। इसके लिए आवश्यक प्रशिक्षण भी दिया जाए। एएसआई से एसआई स्तर के प्रमोशन समय पर हों।

Share:

प्राधिकरण बना रहा है 32 फ्लैटों का सीनियर सिटीजन कॉम्प्लेक्स

Sat Dec 16 , 2023
चिकित्सकीय सुविधाओं के साथ मनोरंजन, सामूहिक योग, रसोई, फिजियोथैरेपी सेंटर सहित कई सुविधाएं मिलेंगी इंदौर। देश के बड़े शहरों में निजी रियल इस्टेट कम्पनियों ने अकेले रहने वाले बुजुर्गों के लिए सर्वसुविधायुक्त फ्लैट्स के प्रोजेक्ट अमल में लाए हैं। उसी तर्ज पर इंदौर विकास प्राधिकरण भी 32 फ्लैटों का सीनियर सिटीजन कॉम्प्लेक्स बना रहा है, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved