नई दिल्ली । एआईएडीएमके (AIADMK) नेता एडप्पादी के पलानीस्वामी (EPS) अपनी दिल्ली यात्रा को लेकर सुर्खियों में हैं। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (Chief Minister MK Stalin) ने भी उनपर तीखा हमला बोला है। ईपीएस ने हाल ही में दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) से मुलाकात की थी। स्टालिन ने उनकी कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि ईपीएस ने वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ विधानसभा सत्र में चर्चा के दौरान अनुपस्थित रहकर मुस्लिम समुदाय के अधिकारों पर कुठाराघात किया।
स्टालिन का कहना था कि यह विधेयक मुस्लिमों के अधिकारों को छीनने का प्रयास कर रहा है। उनका दावा है कि तमिलनाडु ही नहीं बल्कि पूरे भारत में मुस्लिम समुदाय ने राज्य सरकार के इस बिल के खिलाफ प्रस्ताव का स्वागत किया है।
एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्टालिन ने कहा, “आप सभी जानते हैं कि वह क्यों अनुपस्थित थे। सुबह-सुबह बिना किसी को सूचित किए उन्होंने दिल्ली की उड़ान भरी। वहां पहुंचने के बाद उन्होंने चार गाड़ियां बदल लीं जैसे कि वह किसी घोटाले में शामिल हों। इसके बाद वह अमित शाह से मिले।”
स्टालिन ने एआईएडीएमके के नेताओं की स्थिति पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान पार्टी के नेता असमंजस में थे। एक-दूसरे से नजरें मिलाते और ईपीएस के न होने पर घबराहट में फोन कॉल करते हुए बाहर निकलते रहे। इसके अलावा, स्टालिन ने ईपीएस के कथन का मजाक उड़ाते हुए कहा कि एक समय में जब उन्होंने यह दावा किया था कि एआईएडीएमके अगली सरकार बनाएगी। स्टालिन ने कहा कि अब वही नेता कहते हैं कि वे अगले विपक्षी दल बनेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved