उज्जैन। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान 21 मई को उज्जैन आ सकते हैं तथा प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के पूर्व की तैयारियाँ भी देखेंगे। प्रशासनिक सूत्रों ने अग्निबाण को बताया कि प्रधानमंत्री जून माह में महाकाल विस्तारीकरण कार्यो का लोकार्पण करेंगे और इन दिनों तेज गति से कार्य चल रहे हैं। करीब 800 करोड़ रुपए की लागत से स्मार्ट सिटी तथा राज्य शासन के पैसों से विस्तारीकरण कार्य किया जा रहा है जिसमें तहत लाईट साउंड प्रोग्राम, रूद्रसागर नौका विहार परियोजना, शुद्ध जल का संग्रहण, बड़ी पार्किंग व्यवस्था, रूद्रसागर क्षेत्र में विस्तारीकरण एवं नया ऑडिटोरियम हॉल बनाना शामिल है।
पिछले दिनों मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान दिल्ली गए थे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर उज्जैन आने का निमंत्रण दिया था। काशी विश्वनाथ की तरह महाकाल विस्तारीकरण को भी भाजपा सरकार पूरे देश में हाईलाईट करना चाहती है और इसकी तैयारियों को देखने के लिए मुख्यमंत्री संभवत: 21 मई को पहुँचेंगे और सभी कार्यों की तैयारियों को देखेंगे। यहां यह उल्लेखनीय है कि इन दिनों विस्तारीकरण कार्य तेजी से चल रहा है। हालांकि अभी अधिकृत कार्यक्रम नहीं आया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved