जबलपुर। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत जबलपुर संभाग से 975 यात्री जगन्नाथ पुरी ट्रेन से रवाना हुए इस अवसर पर भाजपा अंत्योदय प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक अमर मिश्रा ने बताया कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने सभी वर्गों के लिए जन हितेषी योजनाएं बनाई हैं और बुजुर्गों के लिए तीर्थ दर्शन योजना बनाई जिसमें मध्यप्रदेश के ऐसे बुजुर्ग जो आर्थिक संकट के कारण तीर्थ दर्शन नहीं कर सकते उनके लिए तीर्थ दर्शन योजना वरदान साबित हो रही है।
इसी कड़ी में 6 तारीख को जबलपुर संभाग से 975 यात्री जगन्नाथ भगवान के दर्शन करने पुरी रवाना हुए जिसमें जबलपुर से 250 मंडला से 250 बालाघाट से 250 एवं डिंडोरी से 225 यात्री शामिल हुए यात्रा का संपूर्ण खर्च मध्य प्रदेश सरकार द्वारा वहन किया जायेगा जिसमें चाय, नाश्ता, भोजन, रुकने की व्यवस्था के साथ यात्रियों को भजन संध्या का आनंद देते हुए तुलसी की माला एवं स्मृति चिन्ह भी भेंट किए जायेंगे । इसी तारतम्य में जबलपुर के यात्रियों का स्वागत भाजपा अंत्योदय प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक अमर मिश्रा के नेतृत्व में किया गया इस अवसर पर गिरिराज किशोर कपूर वार्ड पार्षद राजकुमार पटेल, हेमंत साहू, राजेश केसरवानी सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved