विदिशा। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण अन्तर्गत मुख्यमंत्री जन सेवा मित्रों के द्वारा ग्रामीण अंचलों में अभियान से सम्बंधित शासन की 67 सेवाओं की जानकारी ग्रामों में पहुंच कर ग्रामीण जनों को प्रदाय की जा रही है। जनसेवा मित्रों के द्वारा गांव-गांव में घर-घर पहुंच कर ग्रामीण जनों को इन सेवाओं में लाभ लेने हेतु प्रेरित ही नहीं किया जा रहा बल्कि ग्राम चौपाल भी आयोजित की जा रही हैं। सीएम फेलो श्री अंकित चौबे ने बताया कि अभियान के क्रियान्वयन में सहभागिता निभाते हुए आज गुरुवार को जन सेवा मित्रों ने गंजबासौदा के समस्त क्लस्टरों में पहुंचकर नवाचार कर ग्रामीण जनों को योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित भी किया है। जनसेवा मित्रों ने अम्बानगर व मसीदपुर क्लस्टर अंतर्गत आने वाले विभिन्न ग्रामो में चौपाल लगाकर, डोर-टू-डोर संपर्क कर 67 योजनाओं के प्रपत्र को पंचायत भवन आंगनवाड़ी सहित शासकीय भवनों, ग्राम के मुख्य चौराहों एवं सार्वजनिक स्थलों पर चस्पा कर तथा ग्रामीण जनों के बीच प्रपत्रों को साझा किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved