• img-fluid

    मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सागर के कलेक्टर और एसपी को हटाया और सीएमओ को सस्पेंड कर दिया

  • August 05, 2024


    भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) ने सागर के कलेक्टर और एसपी को हटाया (Removed the Collector and SP of Sagar) और सीएमओ को सस्पेंड कर दिया (Suspended the CMO) । सागर जिले के शाहपुर क्षेत्र में दीवार गिरने से हुई नौ बच्चों की मौत के मामले में मुख्यमंत्री ने यह कार्रवाई की है।


    जानकारी के अनुसार, सागर के कलेक्टर दीपक आर्य का तबादला राजधानी भोपाल स्थित वल्लभ भवन में किया गया है। वहीं, छतरपुर के कलेक्टर संदीप जी.आर. को सागर जिले का नया कलेक्टर बनाया गया है। इसके अलावा सागर के एसपी अभिषेक तिवारी का भी ट्रांसफर किया गया है। उन्हें भोपाल पुलिस मुख्यालय में सहायक महानिरीक्षक बनाया गया है। अभिषेक तिवारी की जगह रायसेन के एसपी विकास कुमार सहवाल को सागर का नया एसपी बनाया गया है।

    इससे पहले मुख्यमंत्री ने 9 बच्चों की मौत पर दु:ख जताया था। उन्होंने एक्स पर पोस्ट में कहा था, “सागर जिले के शाहपुर में हुई मासूमों की मृत्यु की दुःखद घटना को गंभीरता से लेते हुए जिले के कलेक्टर, एसपी एवं एसडीएम (सागर) को हटाने हेतु निर्देशित किया है। साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहपुर में पदस्थ डॉ. हरिओम बंसल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जा रहा है।”

    उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा, “मानसून पूर्व भी प्रदेश के सभी अधिकारियों को निर्देशित किया था। पुनः सभी को निर्देशित कर रहा हूं कि इस तरह की घटनाओं के प्रति संवेदनशील रहे। उपयुक्त उपाय और तत्परता से काम करे, भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो।”

    मध्य प्रदेश के सागर जिले के शाहपुर क्षेत्र में रविवार (4 अगस्त) को एक बड़ा हादसा हुआ था। यहां दीवार गिरने से नौ बच्चों की मौत हो गई थी और कई गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए मुआवजे का भी ऐलान किया था। उन्होंने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए दिए जाने की घोषणा की थी।

    Share:

    सफेद बाघिन ने दिया पीले रंग के बच्चे को जन्म, देखने के लिए लगी भीड़

    Mon Aug 5 , 2024
    ग्वालियर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) के चिड़ियाघर (Zoo) में मादा टाइगर (Female Tiger) दुर्गा ने शावकों (Cubs) को जन्म (Birth) दिया था आज उन्हें पब्लिक के सामने लाया गया है. यहां मौजूद गांधी प्राणी उद्यान की बाघिन दुर्गा ने 28 जून को शावकों को जन्म दिया था जिन्हें पहले 40 दिन कोरंटीन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved