उज्जैन । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) ने उज्जैन में (In Ujjain) बाबा महाकाल के दरबार में (In Darbar of Baba Mahakal) विशेष पूजा-अर्चना की (Performed Special Puja) ।
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सपत्नीक श्री महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल के दर्शन किए। उन्होंने भगवान महादेव के संसार में एकमात्र दक्षिण मुखी ज्योतिर्लिंग की पूजा अर्चना कर प्रदेश के विकास और प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि की मंगल कामना की। उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में पंडित संजय गुरु, आकाश गुरु, आशीष पुजारी ने विधि विधान से पूजा कराई।
महाशिवरात्रि का पर्व मध्यप्रदेश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। देवालयों में भारी भीड़ है, लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं और लोग अपने आराध्य की पूजा अर्चना कर रहे हैं। महाशिवरात्रि के अवसर पर हर तरफ बम बम भोले के स्वर गूंज रहे हैं। राज्य के प्रमुख शिव मंदिर उज्जैन, ओंकारेश्वर, ममलेश्वर, भोजपुर सहित अन्य स्थानों पर अल सुबह से ही श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। दिन चढ़ने के साथ हर मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती गई। कई स्थानों पर मेलों का आयोजन भी किया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved