भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज सभी संभागों के प्रभारी अधिकारियों (एसीएस और एडीजी) की बैठक में निर्देश दिए हें कि कार्यों में पारदर्शिता रहे। वीआईपी दौरे के समय जनता को कष्ट न हो, इसका ध्यान रखें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सरकार की योजनाओं का सुदृढ़ क्रियान्वयन होना चाहिए और इनकी सतत् मॉनीटरिंग भी की जाए।कानून व्यवस्था की स्थिति मजबूत रहे।
शहरों में यातायात प्रबंध सुगम बनाएं। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने मध्प्रदेश में रेल सुविधाएं बढ़ाने पर अध्ययन करके सुझाव देने के लिए कहा। मिलों के श्रमिकों को राहत का कार्य उज्जैन, इंदौर में हुआ है। जेसी मिल, ग्वालियर के मिल श्रमिक को देनदारी की राशि देने के लिए रोडमैप बनाएं। प्रशासनिक कसावट पर ध्यान दें। रात्रि विश्राम करके ग्रामों की समस्याएं हल की जाएं।
पटवारी एवं ग्राम स्तर के अधिकारी-कर्मचारी जनता को आवश्यक सेवाएं देने के लिए मुख्यालय और मैदान स्तर पर सक्रिय रहें। पुलिसकर्मियों की आवास व्यवस्था बेहतर बनाएं। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी निरंतर समीक्षा करें और मंगलवार की जनसुनवाई के साथ समस्याएं प्रतिदिन हल की जाएं। मध्यप्रदेश को विकास और कानून व्यवस्था में मिसाल के रूप में स्थापित करें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved