• img-fluid

    खतरनाक सियार के हमले में घायल महिला को एक लाख रुपये की सहायता राशि दी मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने

  • November 13, 2024


    छिंदवाड़ा/सिंगोड़ी । मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) ने खतरनाक सियार के हमले में घायल महिला को (To the Woman injured in the attack of dangerous Jackal) एक लाख रुपये की सहायता राशि दी (Gave financial assistance of Rs. 1 Lakh) ।


    मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के खकरा चौरई गांव में दो साहसी महिलाओं ने सियार से आधे घंटे तक जंग लड़ी और उसे मार गिराया। यह घटना उस समय हुई जब महिलाएं अपने खेत में मक्का की फसल देखने के लिए सुबह पांच बजे पहुंची थीं। अचानक हुए सियार के हमले ने दोनों महिलाओं को गंभीर रूप से घायल कर दिया, लेकिन उनकी साहसिक प्रतिक्रिया ने उन्हें जीत दिलाई। एक महिला ने पास में रखे फावड़े से सियार के सिर पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया।

    मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने इस अदम्य साहस की सराहना की और वीडियो कॉल के माध्यम से घायल महिलाओं से बातचीत की। उन्होंने उनके इलाज का पूरा भरोसा जताया और हर संभव सहायता देने की बात की। सीएम ने घायल महिला के इलाज के लिए एक लाख रुपये की राशि स्वीकृत करने की घोषणा की।

    मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद, कलेक्टर शैलेंद्र सिंह ने अस्पताल पहुंचकर घायल महिला से मुलाकात की और उन्हें हर संभव इलाज का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने भी महिलाओं की बहादुरी की तारीफ की, जिनकी जिंदादिली ने उन्हें सियार से बचने और उसे मारने में सफलता दिलाई। यह घटना गांव में एक खौ़फनाक सियार के हमले की एक मिसाल बनकर उभरी, जहां महिलाओं की साहसिकता और दृढ़ संकल्प ने उन्हें विजय दिलाई, जबकि सीएम और जिला प्रशासन की मदद ने उनका हौसला और बढ़ाया।

    Share:

    राजस्थान के सलूंबर में नाव के सहारे वोट डालने पहुंचे ग्रामीण मतदाता

    Wed Nov 13 , 2024
    सलूंबर । राजस्थान के सलूंबर में ग्रामीण मतदाता (Rural Voters in Salumber Rajasthan) नाव के सहारे (With the help of Boat) वोट डालने पहुंचे (Reached to Cast their Vote) । राजस्थान तेजी से विकास की राह पर अग्रसर है, जहाँ आधुनिकता की चमक और विकास के दावे सुनने को मिलते हैं, लेकिन इन दावों के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved