img-fluid

मुख्यमंत्री डॉ. यादव की घोषणा, अब ‘अजब धाम’ के नाम से जाना जाएगा MP का ‘फतेहपुर’

  • February 28, 2025

    भोपाल । मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) ने बुधवार को घोषणा करते हुए कहा कि दमोह जिले (Damoh district) में स्थित ‘फतेहपुर’ ग्राम (Fatehpur Village) को अब ‘अजब धाम’ के नाम से जाना जाएगा। यादव ने इस बात की जानकारी महाशिवरात्रि पर्व पर दमोह जिले के अजब धाम पहुंचने के बाद की। वे यहां पर वार्षिक महायज्ञ कार्यक्रम में शामिल हुए।

    सीएम यादव ने सोशल मीडिया के जरिए कहा, ‘फतेहपुर को मिली ‘अजब धाम’ नाम की नई पहचान… महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आज दमोह जिले में ब्रह्मलीन संत जै जै सरकार की तपोभूमि अजबधाम के श्री देव 1008 रामकौमार सरकार मंदिर पहुंचकर आशीर्वाद प्राप्त किया एवं वार्षिक महायज्ञ कार्यक्रम में सम्मिलित होकर देशभर से पधारे संत महात्माओं के दर्शन का लाभ लिया।’


    मुख्यमंत्री ने आगे कहा, ‘मुझे आप सबसे यह जानकारी साझा करते हुए अत्यंत हर्ष की अनुभूति हो रही है कि अब से दमोह के फतेहपुर ग्राम को ‘अजब धाम’ के नाम से जाना जाएगा। यह पवित्र धाम हम सबको सुप्रसिद्ध संत अजबश्री महाराज की स्मृतियों को अक्षुण्ण रखने के साथ मानव सेवा के लिए प्रेरित करता रहेगा। आज रिमोट का बटन दबाकर इस धरा को ‘अजब धाम’ नाम की नई पहचान दी एवं ‘जै जै श्री गुरुकुलम’ का भूमि-पूजन भी किया।’

    इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने अजब धाम के फोटो भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किए।

    Share:

    ओडिशा कैडर के आईएएस तुहिन कांत पांडे SEBI के नए चेयरमैन नियुक्त

    Fri Feb 28 , 2025
    नई दिल्ली। सरकार (Government) ने फाइनेंस और रेवेन्यू सेक्रेटरी तुहिन कांत पांडे (Finance and Revenue Secretary Tuhin Kant Pandey) को बाजार नियामक सेबी (Market Regulator SEBI) का चेयरमैन नियुक्त (Chairman appointed) किया है। वह माधबी पुरी बुच का स्थान लेंगे, जिनका कार्यकाल इस महीने समाप्त हो रहा है। कार्मिक लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved