भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) ने शनिवार देर शाम ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र (Gwalior Lok Sabha constituency) से भाजपा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह (BJP candidate Bharat Singh Kushwaha) के समर्थन में ग्वालियर में आयोजित रोड शो में शामिल होने के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लहर चल रही है। हर तरफ मोदीमय माहौल है। ग्वालियर की जनता का अपार स्नेह और प्यार पाकर मन गदगद हो गया है। जिस तरह से ग्वालियर के लोगों ने भाजपा को अपना आशीर्वाद, स्नेह दिया है उससे यह बात तय हो गयी है कि इस बार ग्वालियर में भाजपा नया इतिहास बनाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्वालियर की धरती जनसंघ के जमाने से ही प्यार, स्नेह देती रही है और आगे भी जनता का आशीर्वाद हमेशा मिलता रहेगा। भाजपा की डबल इंजन की सरकार किसी के भी विश्वास को कभी नहीं टूटने देगी और इसी तरह से विकास की गंगा लगातार बहती रहेगी। ग्वालियर की धरती वीरों, शूरवीरों की धरती है, जिस समय प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर सबक सिखाया था तो वे सबक सिखाने वाले वीरों ने ग्वालियर से ही उड़ान भरी थी।
मुख्यमंत्री समेत पार्टी नेताओं ने शनिवार शाम को ग्वालियर में रोड शो के माध्यम से जनता से आशीर्वाद मांगा तथा पार्टी प्रत्याशी को जिताने की अपील की। रोड शो के दौरान ग्वालियर की सड़कें फिर एक बार मोदी सरकार और अबकी बार 400 पार के नारों से गूंज उठी। रोड शो के दौरान रथ पर सवार पार्टी नेताओं का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, महाराष्ट्र के सह प्रभारी जयभान सिंह पवैया व वरिष्ठ नेता डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने ग्वालियर में भाजपा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह के समर्थन में रोड शो में शामिल होकर जनता का अभिवादन किया। रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव के साथ रथ पर सवार होकर प्रदेश शासन के मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, नारायण सिंह कुशवाह, संभाग प्रभारी विजय दुबे, प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष उषा अग्रवाल, जिला अध्यक्ष अभय चौधरी ने जनता का अभिवादन किया।
मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए ग्वालियर में उमड़ा जनसैलाब
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शनिवार देर शाम ग्वालियर में भाजपा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह के समर्थन में इंदरगंज से रोड शो प्रारंभ कर ताल बाजार, लोहिया बाजार, पाटनकर चौराहा, नया बाजार, महाराज बाड़ा, सराफा होते हुए राम मंदिर तक खुले रथ पर सवार होकर जनता का अभिवादन किया और पार्टी प्रत्याशी के लिए आशीर्वाद मांगा। रोड शो के दौरान यात्रा मार्ग की दोनों तरफ की सड़कें भगवामय हो गयीं। जनता ने सड़क के दोनों ओर खड़े होकर पुष्पवर्षा कर मोदी-मोदी के गगनभेदी नारों के साथ मुख्यमंत्री का स्वागत किया। समाज के हर वर्ग के पुरुष, महिलाएं, युवा, बच्चे और बुजुर्ग मुख्यमंत्री और पार्टी नेताओं के स्वागत के लिए मौजूद रहे और जगह-जगह मंच से पुष्पवर्षा कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। रोड शो के दौरान आतिशबाजी कर बैंड, ढोल नगाडें एवं शंख बजाकर रोड शो का स्वागत किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved