• img-fluid

    Chief Minister Channi का भांजा मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार

  • February 04, 2022

    चंडीगढ़ । मनी लॉन्ड्रिंग  (Chief Minister Channi’s nephew arrested in money laundering case) के मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Chief Minister Charanjit Singh Channi) के भतीजे भूपेंद्र सिंह (Bhupendra Singh) को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार (ED) कर लिया है। मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी ने गुरुवार रात करीब दो बजे भूपिंदर सिंह हन्नी को गिरफ्तार कर लिया। हन्नी को आज मोहाली को अदालत में पेश किया जाएगा।
    बता दें कि वर्ष 2018 में दर्ज हुए अवैध खनन के एक मामले में 18 जनवरी को भूपिंदर सिंह हन्नी के मोहाली, लुधियाना व पठानकोट ठिकानों पर छापे मारे गए थे।
    ईडी ने भूपिंदर के ठिकाने से 7.9 करोड़, भूपिंदर के साथी संदीप के ठिकाने से 2 करोड़, 21 लाख कीमत के सोने के गहने तथा 12 लाख की रोलेक्स घड़ी बरामद की थी।



    ईडी ने जालंधर स्थित कार्यालय में गुरुवार को भूपिंदर सिंह को पूछताछ के लिए बुलाया। करीब 9 घंटे तक हुई पूछताछ के दौरान भूपिंदर सिंह घबरा गया और उसने ईडी अधिकारियों के समक्ष तबीयत बिगड़ने का दावा किया। जिसके बाद उसे जालंधर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। रात करीब 1 बजे अस्पताल ने भूपिंदर की सभी जांच रिपोर्ट नॉर्मल होने का दावा किया। जिसके बाद रात 2 बजे भूपिंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। ईडी द्वारा भूपिंदर को आज मोहाली की अदालत में पेश किया जाएगा।एजेंसी

     

    Share:

    INDORE : घर से लापता हुई नाबालिग की लाश आठ दिन बाद नदी में मिली

    Fri Feb 4 , 2022
    पिता ने की थी मारपीट, चार अन्य बहनों को करता है प्रताडि़़त इंदौर। खुड़ैल (Khudail) के अंतर्गत बड़किया बुजुर्ग से आठ दिन पूर्व लापता (missing) हुई एक नाबालिग (minor) की लाश पास की ही नदी में मिली। बताया जा रहा है कि पिता की प्रताडऩा से तंग आकर वह घर छोडक़र चली गई थी। मिली […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved