img-fluid

मुख्यमंत्री आतिशी ने रख ली AAP की ‘लाज’, कालकाजी से रमेश बिधूड़ी को हराया

  • February 08, 2025

    नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी कालकाजी से चुनाव जीत गई हैं। उन्होंने बीजेपी के रमेश बिधूड़ी को चुनाव हरा दिया है। राष्ट्रीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा भी चुनाव हार गई हैं। जानकारी के अनुसार, सीएम आतिशी 3500 से ज्यादा वोटों से चुनाव जीती हैं। वह कभी आगे हो रहीं थी तो कभी रमेश बिधूड़ी से पीछे चल रहीं थी। हालांकि अंत में उन्हें जीत मिली।


    चुनाव आयोग की तरफ से दिए गए आंकड़े के अनुसार, रमेश बिधूड़ी ने सीएम आतिशी को कड़ी टक्कर दी। एक समय ऐसा लग रहा था कि वह चुनाव जीत जाएंगे लेकिन अंतिम तीन राउंड की गिनती के दौरान आतिशी ने बढ़त बनानी शुरू कर दी और रोमांचक मुकाबले में चुनाव जीतकर आम आदमी पार्टी की लाज रख ली। दरअसल दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत आम आदमी पार्टी के कई सीनियर नेता चुनाव हार गए हैं।

    बता दें कि साल 2020 के चुनाव में भी आम आदमी पार्टी ने कालकाजी सीट से चुनाव दर्ज की थी। इस बार बीजेपी ने रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस ने अलका लांबा को चुनाव मैदान में उतारकर मुकाबले को कड़ा बना दिया था लेकिन कांग्रेस को यहां पर ज्यादा वोट नहीं मिले। कांग्रेस यहां पर पांच हजार वोट भी नहीं पा सकी। बता दें कि पांच फरवरी को दिल्ली की सभी 70 सीटों पर मतदान हुआ था।

    Share:

    दिल्ली में मिली प्रचंड जीत पर भाजपा ने जारी किया पोस्टर, कहा- 'दिल्ली के दिल में मोदी'

    Sat Feb 8 , 2025
    नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर मतगणना जारी है। हालांकि विधानसभा चुनाव की तस्वीर साफ हो चुकी है और राजधानी दिल्ली में 27 साल बाद भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है। बता दें कि 47 सीटों पर भाजपा आगे चल रही है। वहीं आम आदमी पार्टी 23 सीटों पर आगे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved