img-fluid

दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-27 में नवनिर्मित स्कूल का उद्घाटन किया मुख्यमंत्री आतिशी ने

November 21, 2024


नई दिल्ली । मुख्यमंत्री आतिशी (Chief Minister Atishi) ने दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-27 में (In Rohini Sector-27 Delhi)नवनिर्मित स्कूल का उद्घाटन किया (Inaugurated the newly constructed School) । दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होंगे। ऐसे में दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार दिल्लीवासियों को एक के बाद एक कई सौगात देने की कवायद में जुट गई है।


इसी क्रम में दिल्ली सरकार ने नरेला विधानसभा की जनता को खास तोहफा दिया है। शिक्षा के क्षेत्र में नया आयाम लिखते हुए रोहिणी सेक्टर-27 में एक नवनिर्मित स्कूल  के रूप में नई सौगात दी है। आप नेता और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने इस नवनिर्मित स्कूल का उद्घाटन किया। इस मौके पर उनके साथ स्थानीय आप विधायक शरद चौहान, शिक्षा विभाग के अधिकारी समेत अन्य मौजूद थे। इस मौके पर सीएम आतिशी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-27 में हमने शानदार नये स्कूल जिसमें 121 कमरे, 9 लैब, योगा कमरे, बहुउद्देश्यीय हॉल, एक शानदार प्लेग्राउंड है। आज इस स्कूल का हमने इलाके के लोगों को लिए उद्घाटन किया  है।

अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन में दिल्ली की सरकार लगातार शिक्षा को पहली प्राथमिकता पर रखती है। पिछले कुछ महीनों से लगातार हर हफ़्ते किसी स्कूल का उद्घाटन हो रहा है, किसी स्कूल का शिलान्यास हो रहा है। यह आज की बात नहीं है, पिछले दस सालों से जब से दिल्ली के लोगों ने अरविंद केजरीवाल को अपना मुख्यमंत्री बनाया, जब से आम आदमी पार्टी की सरकार चुनी है, तब से इस सरकार ने बच्चों की शिक्षा को, उनके भविष्य को अपनी पहली प्राथमिकता बनाया है। मुझे खुशी है कि आज रोहिणी सेक्टर-27 के बच्चों को अपने घर के बगल में एक शानदार स्कूल मिला है। अब उन्हें 10-15 किलोमीटर की दूसरी पर स्कूल नहीं जाना पड़ेगा। सीएम ने आगे कहा कि हम चाहते हैं कि दिल्ली के हर बच्चे को चाहे वह अमीर परिवार से आता हो या गरीब परिवार से आता हो, उसको वर्ल्ड क्लास शिक्षा मिलनी चाहिए। हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद है।

Share:

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आप ने 11 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी

Thu Nov 21 , 2024
नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए (For Delhi Assembly Elections) 11 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी (Released the first list of 11 Candidates) । इसमें अनिल झा, वीर सिंह धींगान और सोमेश शौकीन का नाम शामिल है। ये हाल ही में आप में आए हैं । […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved