img-fluid

मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों से कहा ये लो भ्रष्टों की सूची, करो कार्रवाई

May 21, 2022

  • खंडवा और डिंडौरी कलेक्टरों को दिए जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने के निर्देश दिए

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह खंडवा एवं डिंडौरी कलेक्टर की वर्चुअली बैठक ली। जिसमें उन्होंने खंडवा कलेक्टर को भ्रष्ट अफसरों की सूची भेजते हुए कहा कि ये लो भ्रष्टों की सूची और जांच करके कार्रवाई करो। मुख्यमंत्री ने जिला कलेक्टर से नवाचार की जानकारी ली, कलेक्टर ने बताया कि एक नवाचार के अंतर्गत कुपोषण कम करने के लिए सहजना की पत्तियों के पाउडर को आंगनवाड़ी में बंटवाना शुरू किए है। एडॉप्ट एन आंगनवाड़ी के अंतर्गत 1682 आंगनवाड़ी में से 1540 आंगनवाड़ी एडॉप्ट की जा चुकी है। मुख्यमंत्री ने खंडवा कलेक्टर को कुपोषण कम करने के प्रयासों को टास्क के रूप में लेने, सतत मॉनिटरिंग , सीएमओ से आवश्यक मदद लेने और पूरा फ्री हैंड देने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर विधानसभा में आवास प्लस के जितने मकान स्वीकृत हुए हैं, उन्हें स्वीकृति पत्र दें और घर-घर मेरी चि_ी पहुंचायें। अलग-अलग निर्माण सामग्री खरीदने में ज्यादा पैसे लगते हैं। हम यदि एक साथ सभी को निर्माण सामग्री दे दें, तो उसमें बचत होगी। अगर कोई इसमें पैसे मांगता है, तो हमें उन्हें निर्मूल करना है। कोई पैसे न खा पाये। मुख्यमंत्री ने ख्ंाडवा में राशन वितरण की कुछ समस्याओं पर नाराजगी प्रकट की। साथ ही कलेक्टर से पूछा कि राशन से संबंधित कितनी शिकायत हैं? राशन वितरण में गड़बड़ी में कई जिलों ने अच्छी कार्रवाई की है। जो वास्तव में पात्र हैं, उनकी सूची बनाएँ और एनाउंस करवाएं कि जो अपात्र हैं वो अपने नाम खुद वापस ले लें। मेरे पास 270 शिकायत बिजली बिल में गड़बड़ी की हैं। जिनको दिखवा लें।


इन बिंदुओं पर की चर्चा
मुख्यमंत्री ने खंडवा प्रशासन से नवाचार, कुपोषण से मुक्ति के प्रयासों, एडॉप्ट एन आंगनवाड़ी, पेयजल, पीएम आवास, खंडवा शहर में पेयजल स्थिति, राशन वितरण, बिजली बिल माफी शिविर, सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों, रोजगार मेला, अमृत सरोवर, मनरेगा के काम, अपराध नियंत्रण, अवैध उत्खनन, माफियाओं के खिलाफ अभियान, अतिक्रमण से मुक्ति अभियान, लाडली।लक्ष्मी योजना, कैरियर काउंसलिंग, छात्रवृत्ति की स्थिति, केंद्र और राज्य की फ्लैगशिप स्कीम सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा जारी है ।

कोदो कुटकी पैक करके प्रधामंत्री को भेजें
मुख्यमंत्री ने डिंडैरी कलेक्टर से कहा कि कोदा कुटकी की मार्केटिंग-पैकेजिंग करें। इसकी डिमांड बहुत आएगी। इसके लिए प्लानिंग करें। प्रचार प्रसार करें। कोदो कुटकी के बिस्किट और कुकीज़ पैक करके प्रधानमंत्री जी को भेजें। हम उन्हें सूचित करेंगे कि यह आदिवासी जिलें का प्रोडक्ट 100त्न बिक जाता है। इससे डिंडोरी का नाम होगा, हमारे जनजातीय भाई बहनों की मेहनत सफल होगी। नवाचार के अंतर्गत 70 माइक्रो डेयरी चालू कर रहे हैं। कैनाल्स की मिट्टी साफ करवाई गई है। आवास प्लस में आवास कितने मिले हैं? मेरे शुभकामना संदेश सभी हितग्राहियों को जाएँ, यह सुनिश्चित करें। लोगों को एक साथ निर्माण सामग्री मिल जाये, मनरेगा से कन्वर्जेंस करके मकान में क्या मदद कर सकें, इसे देखें। निचला अमला मकान के एवज में पैसे की मांग तो नहीं कर रहा है। कुछ पर एफआईआर हुई हैं। इन एफआईआर वालों को तुरंत जेल भेजो। गरीबों का हक़ मारने का अधिकार किसी को नहीं है। जनता की सुविधा खाने वालों को तोड़ दो। आप गांव में चौपाल लगाओ जिससे लोग अपनी तकलीफ़ बता सकें। राशन वितरण की क्या स्थिति है? अगर राशन बाँटने वाला ठेकेदार गड़बड़ी कर रहा है, तो कलेक्टर कार्यवाई करे। मनरेगा के काम कैसे चल रहे हैं? (33,847 काम चल रहे हैं। टाइमली पेमेंट में हम प्रदेश में सबसे ऊपर हैं।) अमृत सरोवर की क्या स्थिति है?

Share:

मंडियों में अप्रैल में 186.96 करोड़ की रिकॉर्ड आय दर्ज

Sat May 21 , 2022
भोपाल। प्रदेश के किसानों का मंडी समितियों की विपणन व्यवस्था पर विश्वास होने का परिणाम है कि अप्रैल में मंडियों में रिकॉर्ड आय दर्ज की गई है। गत दिनों मप्र राज्य कृषि विपणन बोर्ड के प्रबंध संचालक विकास नरवाल द्वारा वर्चुअल मीटिंग की गई। जिसमें यह तथ्य सामने आया कि मंडी समितियों में रिकॉर्ड आवक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved