जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) के सीएम अशोक गहलोत की तबियत (Ashok Gehlot Admitted In Hospital) बिगड़ गई है. उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है. उन्होंने ट्वीट करके खुद इस बात की जानकारी दी.
सीएम गहलोत हॉस्पिटल में हुए भर्ती
मुख्यमंत्री गहलोत (Ashok Gehlot) ने ट्वीट किया, ‘कल से पोस्ट कोविड इफेक्ट की वजह से मेरी तबियत खराब है. मेरे सीने में तेज दर्द हो रहा है. एसएमएस हॉस्पिटल में सीटी Angio करवाया है. एंजियोप्लास्टी की जाएगी. मुझे खुशी है कि मेरा इलाज एसएमएस हॉस्पिटल में हो रहा है. मैं ठीक हूं और जल्द ही वापस आऊंगा. आप सभी की दुआएं और आशीर्वाद मेरे साथ है.’
*NGO- Angio
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 27, 2021
मुख्यमंत्री गहलोत की होगी एंजियोप्लास्टी
डॉक्टरों ने बताया कि सीने में दर्द के बाद सीएम अशोक गहलोत को एसएमएस हॉस्पिटल लाया गया. उनकी एंजियोप्लास्टी की जाएगी. अस्पताल में उनका पूरा ध्यान रखा जा रहा है. खतरे की कोई बात नहीं है.
बता दें कि सीएम अशोक गहलोत की उम्र इस वक्त 70 साल है. वह तीसरी बार दिसंबर, 2018 में राजस्थान के मुख्यमंत्री बने. इससे पहले साल 1998 से 2003 तक और 2008 से 2013 तक वो राजस्थान के सीएम रह चुके हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved