जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने लोकायुक्त सचिवालय में (In Lokayukta Secretariat) 11 नवीन पदों के सृजन के प्रस्ताव को (Proposal for Creation of 11 New Posts) मंजूरी प्रदान की (Approved) ।
प्रस्तावित पदों में अनुभागाधिकारी का 1, सहायक सचिव के 2, सहायक अनुभागाधिकारी के 4 एवं लिपिक ग्रेड-। के 4 पद (कुल 11 पद) शामिल हैं, साथ ही गहलोत ने लोकायुक्त सचिवालय में मंत्रालयिक संवर्ग के विभिन्न पदों की कैडर स्ट्रेन्थ को पुनर्निधारित किए जाने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है।
गहलोत की इस मंजूरी से एक ओर जहां लोकायुक्त सचिवालय में आमजन की लोकसेवकों के विरूद्ध भ्रष्टाचार, कदाचरण एवं पद दुरूपयोग सम्बन्धी शिकायतों का शीघ्र निस्तारण कर राहत पहुंचाई जा सकेगी, वहीं लोकायुक्त सचिवालय में मंत्रालयिक सेवा के विभिन्न कैडरों में कार्यरत कार्मिकों को पदोन्नति के बेहतर अवसर प्राप्त होंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved