जयपुर: देशभर में कोरोना संक्रमण (Coronavirus infection) तेजी से बढ़ रहा है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot) कोरोना से संक्रमित (infected with corona) हो गए हैं. गहलोत के अलावा राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की दिग्गज नेता वसुंधरा राजे (Former Chief Minister Vasundhara Raje) भी कोरोना से संक्रमित हैं. दोनों ही नेताओं ने ट्वीट कर ये जानकारी साझा की है. साथ ही लोगों से सतर्कता बरतने की अपील भी की है. देश भर में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.
गहलोत ने ट्वीट कर लोगों से अपील की है कि वो सावधानी बरतें और कोरोना की रोकथाम के लिए बनाए गए नियमों का सख्ती से पालन करें. इसी ट्वीट में उन्होंने खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी. हालांकि उन्होंने बताया कि उनके लक्षण हल्के हैं और डॉक्टरों की सलाह पर वो कुछ दिनों तक अपने घर पर रह कर ही काम करेंगे.
वहीं सूबे की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने भी उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की बात ट्विटर के जरिए साझा की. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि वो डॉक्टर्स की सलाह पर आइसोलेशन में जा रही हैं. साथ ही उन्होंने हाल ही में उनसे मिलने वाले लोगों से कोरोना जांच करवाने और सतर्कता बरतने की अपील की है.
अप्रैल शुरू होते ही देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. राजधानी दिल्ली में हर दिन संक्रमण के मामलों में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं. साथ ही संक्रमण दर में भी इजाफा हो रहा है. अब राजस्थान के सीएम और पूर्व सीएम भी संक्रमण की चपेट में आ गई हैं. दोनों फिलहाल आइसोलेशन में हैं. उन्होंने दूसरे लोगों से भी सतर्कता बरतने की अपील की है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved