नई दिल्ली । दिल्ली के त्याग राज स्टेडियम में (In Tyag Raj Stadium, Delhi) मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) फिनलैंड, कैम्ब्रिज और सिंगापुर में (In Finland, Cambridge and Singapore) प्रशिक्षण में (In the Training) भाग लेने वाले (Who have Participated) शिक्षकों के साथ (To the Teachers) रविवार को बातचीत करेंगे (Will Talk) । आपको बता दें कि काफी दिनों से दिल्ली के उपराज्यपाल और दिल्ली सरकार के बीच शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए फिनलैंड भेजने के मामले पर टकराव चल रहा है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने विधायकों के साथ दिल्ली के टीचर्स ट्रेनिंग के मुद्दे पर एलजी हाउस का घेराव कर प्रदर्शन किया था। अरविंद केजरीवाल के हाथ में भी तख्ती थी। और उनके विधायकों के भी हाथ में तख्तियां थी। केजरीवाल और उनके विधायकों के हाथ में जो तख्तियां थी उन पर लिखा था कि ‘एलजी साहब टीचर्स को फिनलैंड जाने दो’। विधायक दिल्ली के टीचर्स की ट्रेनिंग के मुद्दे पर नारे लगा रहे थे।
दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसौदिया ने भी ट्वीट कर बताया कि उन्होंने दिल्ली के शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए फिनलैंड भेजने का प्रस्ताव दोबारा उपराज्यपाल के पास भेजा है। इस ट्वीट में सिसौदिया द्वारा चिट्ठी के स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किए थे। दिल्ली सरकार द्वारा यह भी कहा गया है कि गरीबों की शिक्षा में बाधा डालना उपराज्यपाल की सामंतवादी सोच को दर्शाता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved