img-fluid

भारत के मुख्य न्यायाधीश डाॅ. डी. वाय. चंद्रचुड़ ने की सेवा धाम के कार्यों की सराहना, उज्जैन आने का निमंत्रण भी स्वीकार किया

November 05, 2023

उज्जैन (Ujjain)। भारत के मुख्य न्यायाधीश डाॅ. धनंजय यशवंत चंद्रचुड़ को गत दिवस कांसीट्युशन क्लब, दिल्ली में केपिटल फाउण्डेशन सोसायटी द्वारा आयोजित समरोह में जस्टिस वी. आर. कृष्णा अवार्ड से सम्मानित किया गया, इस अवसर पर भारत के विभिन्न राज्यों से विधि और समाजसेवा के क्षैत्र में कार्यरत प्रमुखों में अंकितग्राम सेवाधाम आश्रम के संस्थापक सुधीर भाई गोयल भी सम्मिलित हुए। सुधीर भाई ने मुख्य न्यायाधीश चंद्रचुड़जी से चर्चा कर बाबा महाकाल का थ्रीड़ी चित्र भेंट कर महाकाल और सेवाधाम आश्रम आमंत्रित किया किया जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया, समारोह में आए अतिथियों ने सेवाधाम के मानव सेवा कार्यों की सराहना की।

समारोह में जस्टिस आनन्द कुमार पटनायक, भारत के अटर्नी जनरल आर. वेंकट रमणी ने भारत के न्यायमूर्ति चंद्रचुड़ को सम्मान प्रदान किया। जस्टिस चंद्रचुड़ ने कहा कि गरीबों को न्याय जल्दी और सुलभ मिलना चाहिए, आपने न्यायपालिका में हो रहे सुधारों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। समारोह में प्रमुख रूप से पूर्व राज्यसभा सदस्य अनु आदा, डाॅ. चिन्मय कुमार मोहंती, पूर्व न्ययाधीश अकील कुरेशी, रफीक दादा, डाॅ. सुचिन बजाज, डाॅ. शिल्पी साहू एवं समाजसेवक सतपाल मलहोत्रा सहित अनेक न्यायाधीश एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे। संचालन केपिटल फाउण्डेशन के प्रो. विनोद सेठी ने किया।

Share:

CM शिवराज के बेटे कार्तिकेय के सामने लगे जय कमलनाथ के नारे!

Sun Nov 5 , 2023
सीहोर: मध्य प्रदेश की सबसे हॉट सीट (Hottest seat of Madhya Pradesh) सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) की बुधनी विधानसभा (Budhni Assembly) में भी बीजेपी पदाधिकारियों को मतदाताओं की खरी-खोटी सुननी पड़ रही है. सीएम शिवराज सिंह चौहान की बुधनी विधानसभा के ऐसे दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved